Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 16 Jun, 2025 08:13 PM

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर क्षेत्र में किराए पर रहने वाली मूल रूप से बरेली उत्तरप्रदेश निवासी एक महिला के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर क्षेत्र में किराए पर रहने वाली मूल रूप से बरेली उत्तरप्रदेश निवासी एक महिला के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला का पति फरार है, जिससे पुलिस को संदेह है कि पति ने ही महिला की हत्या की है। वहीं पुलिस ने एफएसएल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आईएमटी थाना पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की सुबह ढाणा गांव में किराए पर रहने वाली महिला रूपा (38) की हत्या को लेकर पुलिस को सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ मिली और उसके सिर पर चोट का निशान मिला। पुलिस को मकान मालिक ने बताया कि दो दिन पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। दम्पत्ति का एक 14 वर्षीय बेटा उनके साथ रहता था, जो मकान की छत पर सोया हुआ था। सोमवार सुबह जब वे नीचे कमरे में आया तो उसे उसकी मां मृत मिली।
जबकि पिता गायब मिला। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने खून से सनी एक ईंट कब्जे में ले ली है। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला का पति एक कंपनी में मजदूरी करता है। वहीं पुलिस ने महिला के पति की तलाश शुरू कर दी है।