यूएलबी के आयुक्त एवं सचिव ने बड़ी परियोजना की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Sep, 2023 08:25 PM

ulb commissioner reviews major projects virtually

शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निगम गुरूग्राम की बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गुड़गांव, ब्यूरो: शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निगम गुरूग्राम की बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित बैठक में जीएमडीए सीईओ एवं निगमायुक्त पीसी मीणा सहित चीफ इंजीनियर विशाल बंसल, एसई राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग एवं गोपाल कलावत उपस्थित थे। बैइक में निर्माणाधीन शीतला माता मंदिर, कल्चरल कॉम्पलैक्स, वजीराबाद खेल स्टेडियम व नगर निगम कार्यालय भवन की समीक्षा की गई।

 

समीक्षा के दौरान यूएलबी आयुक्त एवं सचिव ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भवन निर्माण के लिए जितनी भी आवश्यक स्वीकृतियां हैं, उन्हें समय से पूर्व प्राप्त कर लें। इनमें फायर स्कीम, बिजली, ग्रीहा व ईआईए आदि स्वीकृतियां शामिल हैं। इसके अलावा, भवनों में टै्रफिक प्लान व क्राऊड मैनेजमैंट प्लान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बड़े प्रोजैक्ट की टैक्नो फायनैंसियल ऑडिट करवाने तथा गुरूग्राम की जरूरतों के हिसाब से बेहतर परियोजनाएं तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

 

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-53 में 209 करोड़ रूपए की लागत से 5 एकड़ जमीन पर बेहतरीन कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। इसमें बेसमेंट, स्टील्ट, ग्राऊंड व चार मंजिल होंगी तथा तीन ब्लॉक बनाए जाएंगे। यहां 286 गाडिय़ों की पार्किंग की भी सुविधा रहेगी। केन्द्र में आर्ट गैलरी, स्कल्पचर गैलरी, फॉक आर्ट गैलरी, मॉर्डन आर्ट गैलरी, लाईब्रेरी, फाईन डाईन रेस्टोरेंट, इनफोर्मेशन गैलरी, कैंटीन, प्रशासनिक कार्यालय, ऑडिटोरियम अकेडमी, पोट्री वर्कशॉप, 1600 सीटों की क्षमता का ऑडिटोरियम, 600 सीटों की क्षमता का दूसरा ऑडिटोरियम, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, कांफ्रैंस रूम सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

 

इसके अलावा, वजीराबाद में लगभग 110 करोड़ रूपए की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 100 गाडिय़ों की पार्किंग सुविधा सहित, फूड कोर्ट, रिक्रेशनल सैंटर, बैडमिंटन कोर्ट, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, टेबल टेनिस, बॉस्केट बॉल, कब्बडी, वॉलीवॉल, फुटबॉल, क्रिकेट प्रैक्टिस नेट, रोलर स्केटिंग, टेनिस कोर्ट आदि खेल सुविधाएं होंगी। स्टेडियम में जिम, बच्चों के खेलने के स्थान, ओपन एयर थिएटर, शैडिड वॉक-वे, एयरोबिक्स जिम, स्टोर व लॉकर रूम, चेंजिंग रूम, शॉवर आदि का भी प्रावधान रहेगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा व्यापार सदन में अपना अत्याधुनिक कार्यालय भवन भी बनाया जा रहा है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!