राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए गुरुग्राम में हुए खिलाडियों के ट्रायल

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 17 Apr, 2024 06:02 PM

trials of players held in gurugram for national level football competition

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अगले माह आयोजित होने वाली सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर टीम चयन के लिए गुरुग्राम स्थित ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाडियों के ट्रायल हुए।

गुडगांव,  ब्यूरो : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अगले माह आयोजित होने वाली सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर टीम चयन के लिए गुरुग्राम स्थित ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाडियों के ट्रायल हुए। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रायल में प्रदेश की 150 महिला खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया। ट्रायल के दौरान खिलाडय़ों को मिनरल वाटर, बेहतरीन रिफ्रेशमेंट भी दी गई।

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बताया कि 1 से 15 मई तक कोलकाता में खेले जानी वाली हीरो राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल के बाद लगभग 50 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। जो 18 से 30 अप्रैल तक फरीदाबाद स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी में लगने वाले कैंप में शामिल होंगे। वहीं छत्तीसगढ के नारायणगढ में 2 से 8 मई तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अंडर-20 आयु वर्ग में पुरुष फुटबॉल खिलाडिय़ों के ट्रायल भी ताऊ देवीलाल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स गुरुग्राम में आयोजित किए गए। इसमें हरियाणा के 20 जिलों से लगभाग 250 पुरुष फुटबॉल खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

 

ट्रायल के बाद चयनित अंडर-20 पुरुष फुटबॉल खिलाडिय़ों का कैम्प भी 18 से 30 अप्रैल तक गुरूग्राम स्थित ताऊ देवी लाल स्पोट्र्स कॉम्लेक्स में लगाया जाएगा। ट्रायल के दौरान ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से सुनील भारद्वाज, महेंद्रगढ़ से मंदीप सिंह, गुरुग्राम सिमरनजीत सिंह व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!