Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 17 Aug, 2024 07:24 PM
भाई-बहन के प्यार के प्रतीक राखी के त्योहार से पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा को सैकडों बहनों ने उनके कार्यालय आकर राखी बंधी। इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने बहनों के प्यार व स्नेह पर हृदय से आभार जताया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
गुड़गांव, (ब्यूरो): भाई-बहन के प्यार के प्रतीक राखी के त्योहार से पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा को सैकडों बहनों ने उनके कार्यालय आकर राखी बंधी। इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने बहनों के प्यार व स्नेह पर हृदय से आभार जताया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
मुकेश शर्मा जी ने कहा राखी केवल एक धागा नहीं है, बल्कि यह हमारे रिश्ते की गहराई व मजबूती का प्रतीक है। मैं अपनी बहनों के इस स्नेह व प्रेम के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मुकेश शर्मा ने अपनी बहनों को आशीर्वाद दिया व उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि मेरी बहनें अपने जीवन में हर प्रकार की खुशियां पाएं व अपने सपनों को साकार करें। राखी के इस त्योहार पर मुकेश शर्मा ने सभी भाइयों व बहनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होने विश्वास जताया कि राखी का ये पर्व भाई व बहनों का रिश्तों और भी मजबूत बनाएगा। ज्ञात हो कि रविवार को मुकेश शर्मा के राजीव नगर कार्यालय में ''रक्षा बंधन मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम की सभी बहनों को इस समारोह में शामिल होकर रक्षा बंधन का पावन त्योहार मनाने के लिए आमंत्रित किया है। गुरुग्राम की सभी बहनें इस समारोह में पहुंचकर मुकेश शर्मा जी को राखी बांधकर अपना स्नेह व आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं देंने के लिए प्रेरित किया है। बताया गया है कि जमीन पर काम करने के कारण मुकेश शर्मा को उच्व से लेकर निम्न वर्ग तक कि महिलाओं का अटूट विश्वास है। यही वजह है रक्षा बंधन के पर्व पर भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं मुकेश शर्मा के हाथों पर प्यार व विश्वास का बंधन बांधेगी।