Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 06 Dec, 2025 08:25 PM

तावडू-नूंह मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सड़क पर अचानक एक कार पलट गई। हादसे के बाद सड़क से गाड़ी हटाने में लंबा समय लग गया, जिससे दोनों ओर करीब दो से तीन किलोमीटर तक भारी जाम लग गया।
नूंह, (ब्यूरो): तावडू-नूंह मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सड़क पर अचानक एक कार पलट गई। हादसे के बाद सड़क से गाड़ी हटाने में लंबा समय लग गया, जिससे दोनों ओर करीब दो से तीन किलोमीटर तक भारी जाम लग गया। इस जाम में आम वाहन चालकों के साथ-साथ दूल्हा और पूरी बारात की गाड़ियां भी फंस गईं।
दुल्हन पक्ष शादी स्थल पर इंतजार करता रहा जबकि बरात लंबे समय तक सड़क जाम में फंसी रही। हैरानी की बात यह रही कि जाम खुलवाने के लिए मौके पर मौजूद कई पुलिस वाहन भी बेबस नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक सुचारू कराने की कोई सक्रिय पहल नहीं की, जिससे हालात और बिगड़ते गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती की जाए और हादसों के दौरान तत्काल राहत और यातायात प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसी परिस्थितियों में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।