Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 22 Mar, 2025 07:52 PM

साइटसेवर्स इंडिया और एबवी इंडिया के बीच गठजोड़ के तहत ग्लूकोमा कंसल्टेशन (परामर्श) अपने अंतिम गंतव्य दिल्ली तक पहुंच गया है।
गुड़गांव, ब्यूरो : साइटसेवर्स इंडिया और एबवी इंडिया के बीच गठजोड़ के तहत ग्लूकोमा कंसल्टेशन (परामर्श) अपने अंतिम गंतव्य दिल्ली तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों के साथ इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित यह कार्यक्रम भारत में ग्लूकोमा के प्रति सतर्कता पर चर्चा करने और इस प्रिवेंटेबल ब्लाइंडनेस (टाली जा सकने वाली दृष्टिहीनता) के खतरे को कम करने के लिए समर्पित परामर्श श्रृंखला का क्लोजिंग चैप्टर है।
इस पहल की शुरुआत ग्लूकोमा के प्रति जागरूकता, प्रारंभिक स्तर पर समस्या की पहचान और उपचार की सुलभता के बारे में परामर्श पर केंद्रित राज्य स्तरीय विमर्श श्रृंखला के रूप में हुई। भुवनेश्वर से भोपाल, लखनऊ से बेंगलुरु और हाल ही में पटना तक, प्रत्येक परिचर्चा से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। इनमें स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, नीति निर्माताओं, मीडिया प्रतिनिधियों और उद्योग के अग्रणी लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली अनूठी चुनौतियों के समाधान की राह निकालने के लिए एक मंच पर लाया गया। यह पहल अब राज्य-केंद्रित प्रयास से आगे बढ़ते हुए दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा में परिवर्तित हो रही है। इससे बड़े पैमाने पर इस समस्या के समाधान के लिए मजबूत सहयोग, परिष्कृत रणनीतियों (रिफाइंड स्ट्रेटजी) और व्यापक प्रयासों का मार्ग प्रशस्त होगा।
पिछले एक साल में, साइटसेवर्स इंडिया और एबवी इंडिया ने कई राज्य-स्तरीय परामर्श का आयोजन किया है। इस पहल के तहत, आयोजन के दौरान उपस्थित 40 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की वहीं निशुल्क ग्लूकोमा जांच भी की गई।
मुख्य अतिथि, भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने कहा, “ग्लूकोमा बिना लक्षणों वाली ऐसी बीमारी है, जिसके दुष्प्रभाव को ठीक नहीं किया जा सकता है। इसके कारण अंधेपन से बचने के लिए प्रारंभिक स्तर पर पहचान और समय पर उपचार बहुत जरूरी है। भारत सरकार आई केयर सर्विसेज को मजबूत करने और ऐसी पहलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्लूकोमा से निपटने के लिए सरकार, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और समाज के बीच सामूहिक प्रयास एवं भागीदारी की आवश्यकता है। मैं इस दिशा में समर्पण के लिए साइटसेवर्स इंडिया और एबवी इंडिया की सराहना करता हूं। जागरूकता पैदा करके, सुविधा बढ़ाकर और आई केयर में टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करके हम एक ऐसे भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं, जहां इस तरह के टाले जा सकने वाले अंधेपन की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सके। हमें उम्मीद है कि यह गठजोड़ अपना काम जारी रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय पर जांच एवं उपचार की सुविधा मिले।”
साइटसेवर्स इंडिया के सीईओ आर.एन. मोहंती ने इस अभियान की अब तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा, “15 महीने पहले साइटसेवर्स इंडिया और एबवी इंडिया ने एक साझा दृष्टिकोण के साथ ग्लूकोमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पूरे भारत में प्रारंभिक स्तर पर इस समस्या को पहचानने के प्रयासों को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ यह यात्रा शुरू की थी। राज्य-स्तरीय परामर्शों की श्रृंखला के माध्यम से हमने इस दिशा में महत्वपूर्ण बातचीत को बढ़ावा दिया है और प्रमुख हितधारकों को इससे जोड़ा है। एक और अहम बात यह है कि हमारे परामर्श स्थलों और पूरे भारत में हमारे परिचालन वाले जिलों में निःशुल्क ग्लूकोमा जांच की सुविधा देकर भी हम कदम बढ़ा रहे हैं। आज, जब हम दिल्ली में एकत्र हुए हैं, तब सरकारी निकायों, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, मीडिया प्रतिनिधियों, कॉरपोरेट्स और समाज को एकजुट करने वाला हमारा यह बहु-क्षेत्रीय सहयोग इस यात्रा की गति को बनाए रखने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”