Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 23 Feb, 2025 08:46 PM

मानेसर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इंद्रजीत यादव ने राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगाड़ दिया है। यहां राष्ट्रीय पार्टियों की ओर से जातीय संतुलन साधने का प्रयास किया गया था, लेकिन डॉ इंद्रजीत के समर्थन में 36 बिरादरी लामबद्ध होती नजर आ...
मानेसर, 23 फरवरी (ब्यूरो): मानेसर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इंद्रजीत यादव ने राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगाड़ दिया है। यहां राष्ट्रीय पार्टियों की ओर से जातीय संतुलन साधने का प्रयास किया गया था, लेकिन डॉ इंद्रजीत के समर्थन में 36 बिरादरी लामबद्ध होती नजर आ रही है। शनिवार को शिकोहपुर गांव में 36 बिरादरी ने डॉ इंद्रजीत की विजय का संकल्प लिया।
36 बिरादरी ने एकजुट होकर सौ फीसदी मतदान डॉ इंद्रजीत के पक्ष में करने का ऐलान किया। यहां सर्वसमाज की ओर से डॉ इंद्रजीत का भव्य स्वागत किया गया। सर्वसमाज की ओर डॉ इंद्रजीत को बड़ी माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर जीत का आशीर्वाद दिया गया। स्वागत से अभिभूत डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा कि मानेसर की जनता उनका परिवार है। समस्याओं से आजिज मानेसर के नागरिकों को की एक एक समस्या के समाधान का अब वक्त आ गया है। उन्होंने मानेसर के लिए 21 संकल्प लिए हैं। उन संकल्पों को एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा।
बता दें कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा डॉ इंद्रजीत को समर्थन देने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इस समय डॉ इंद्रजीत सट्टा बाजार में भी नंबर एक पर है। गांवों से लेकर सोसायटियों तक जिस तरह उन्हें समर्थन मिल रहा है, उससे दूसरे प्रत्याशी में कोलाहल की स्थिति है। इंद्रजीत यादव के बारे में कहा जा रहा है कि डॉ अपनी चार साल की मेहनत और समाज सेवा के बूते सब पर भारी पड़ रही है। वह इकलौती ऐसी उम्मीदवार है जो लगातार लोगों के बीच रहकर जनसेवा में जुटी है।