सचिदानंद उपाध्याय ने टाइम मैगज़ीन में दूसरी बार स्थान पाकर वैश्विक बिजनेस एलीट में जोड़ी अपनी पहचान

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Oct, 2025 07:45 PM

sachidanand upadhyay joins the global business elite by being featured

टाइम मैगज़ीन की “एंटरप्रेन्योर्स टू वॉच” सूची में 2024 और 2025 दोनों वर्षों में सचिदानंद उपाध्याय का नाम शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि वह भारत में हेल्थकेयर और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग के भविष्य को नया आकार देने वाले एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर...

गुड़गांव, ब्यूरो : लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (एलएमआईएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिदानंद उपाध्याय ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, टाइम मैगज़ीन में लगातार दूसरी बार फीचर होकर। यह दुर्लभ सम्मान उन्हें वैश्विक व्यापार जगत के उन चुनिंदा व्यक्तियों के समूह में शामिल करता है, जिनमें भारत के कुछ सबसे सम्मानित उद्योग अग्रणी भी शामिल हैं, जिन्हें उद्योग और समाज में उनके योगदान के लिए दो बार फीचर किया जा चुका है।

 

टाइम मैगज़ीन की “एंटरप्रेन्योर्स टू वॉच” सूची में 2024 और 2025 दोनों वर्षों में सचिदानंद उपाध्याय का नाम शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि वह भारत में हेल्थकेयर और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग के भविष्य को नया आकार देने वाले एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित लीडर बन चुके हैं। “टाइम मैगज़ीन की प्रोफ़ाइल में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि सचिदानंद उपाध्याय ने किस तरह लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज़ को भारत के नवाचार एजेंडे के अनुरूप एक सशक्त मेडटेक और डायग्नोस्टिक्स संस्था में परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सचिदानंद उपाध्याय के नेतृत्व में लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (एलएमआईएल) ने एक बहु-विविध उद्यम से परिवर्तित होकर एक हेल्थकेयर इनोवेशन कंपनी का रूप ले लिया है, जिसका 98% से अधिक ध्यान मेडटेक, डायग्नोस्टिक्स, जीनोमिक्स और बायोटेक-आधारित विनिर्माण पर केंद्रित है।

 

उनकी प्रमुख पहलें हैं: रेनालिक्स स्मार्ट डायलिसिस इकोसिस्टम, जो किफायती रीनल केयर को सुलभ बनाता है। वन डीएनए जीनोमिक टेस्टिंग प्लेटफॉर्म, जो प्रिवेंटिव हेल्थ को बढ़ावा देता है। एआई-आधारित डायग्नोस्टिक टूल्स, जो ओरल कैंसर और सिकल सेल जैसी बीमारियों की पहचान में मदद करते हैं। ये नवाचार भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों को सशक्त बनाते हुए, घरेलू क्षमताओं को मजबूत करते हैं और देश की प्रमुख स्वास्थ्य चुनौतियों का बड़े पैमाने पर समाधान प्रस्तुत करते हैं। बहुत कम भारतीय बिजनेस लीडर्स हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन ने दो बार अपनी प्रतिष्ठित सूचियों में शामिल किया है। भारत के प्रौद्योगिकी और उद्योग परिदृश्य को बदलने वाले दूरदर्शी उद्यमियों ने इस सूची में उत्कृष्ट मानक स्थापित किए हैं। सचिदानंद उपाध्याय की लगातार दूसरी बार उपस्थिति इस बात का संकेत है कि भारत में अब एक नई नेतृत्व पीढ़ी उभर रही है — जो तकनीक, पहुंच और उद्देश्य से प्रेरित भविष्य का निर्माण कर रही है।

 

लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (एलएमआईएल) ने हाल ही में यूएस एफडीए पंजीकरण प्राप्त किया है, जिसके साथ कंपनी ने अमेरिका और सार्क देशों में विस्तार की प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही, कंपनी ने भारत को एक वैश्विक मेडटेक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण निवेशों की घोषणा की है, जिसमें वर्ष 2028 तक एशिया की सबसे बड़ी बायोकेमिस्ट्री और मेडिकल डिवाइस सुविधाएं विकसित करने की योजना शामिल है। सचिदानंद उपाध्याय का लगातार टाइम मैगज़ीन में शामिल होना एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है — भारत अब केवल डिजिटल और वित्तीय नवाचारों में अग्रणी नहीं, बल्कि वैश्विक हेल्थकेयर नेतृत्व की दिशा में भी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।  उनकी यात्रा एक ऐसे उद्यमी मॉडल का उदाहरण प्रस्तुत करती है जो परिवर्तन, सामाजिक प्रासंगिकता और वैश्विक दृष्टिकोण पर आधारित है। जैसे-जैसे भारत की भूमिका वैश्विक मंच पर और सशक्त होती जा रही है, वैसे-वैसे सचिदानंद उपाध्याय जैसे नेता उस भविष्य की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं, जहाँ औद्योगिक सफलता और राष्ट्रीय प्रगति एक साथ आगे बढ़ती हैं। जैसे-जैसे भारत की वैश्विक भूमिका और सशक्त होती जा रही है, वैसे-वैसे सचिदानंद उपाध्याय जैसे औद्योगिकपति उस भविष्य की झलक पेश कर रहे हैं जहाँ औद्योगिक सफलता और राष्ट्रीय प्रगति साथ-साथ आगे बढ़ती हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!