जानकारी छुपा कर किया गया नामांकन हुआ पास, निरस्त करने की मांग

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 11 Apr, 2024 07:04 PM

nomination done by hiding information passed

गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में जानकारी छुपाकर नामांकन करने का मामला सामने आया है। आरोपी का नामांकन निरस्त करने के लिए अधिवक्ता पीके गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी समेत, राष्ट्रपति और चुनाव आयोग दिल्ली को शिकायत दी है।

गुड़गांव ब्यूरो : गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में जानकारी छुपाकर नामांकन करने का मामला सामने आया है। आरोपी का नामांकन निरस्त करने के लिए अधिवक्ता पीके गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी समेत, राष्ट्रपति और चुनाव आयोग दिल्ली को शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया कि नमह नाम का व्यक्ति गाजियाबाद से लोकसभा प्रत्याशी है। नमह एक रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क नाम है जो विभिन्न कैटामरियों में रजिस्टर्ड है। इसका उपयोग दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है।

 

अधिवक्ता पीके गौतम का कहना है कि नमह बहुत प्रभावी व्यक्ति है जोकि याचिकाकर्ता अनुच्छेद 1 में भारत को इंग्लिश नाम की इंडिया गुलामी व मुक्ति के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुका है। दूसरी याचिका में मुख्यमंत्री के नाम से योगी शब्द हटाने के लिये लगायी गयी जिस पर  नमह पर एक लाख रू का जुर्माना हाइकोर्ट से लगाया गया। भाजपा से दावेदारी पेश करने के बाद  नमह ने समाज विकास कान्ति पार्टी से टिकट लेकर पर्चा भरा जोकि स्वीकृत हुआ है। नमह एक बड़ा नाम है जो कि न्यूज व मीडिया पर भी प्रभाव रखता है। न्यूज चैनलों पर नमह के असली नाम को छिपाकर जगदीश यादव चलाया जा रहा है। वीवीआईपी नमह के कई जगह बोर्ड लगाकर प्रचार किया जा रहा है जिसकी कोई अनुमति नहीं दी गई है।

 

अधिवक्ता पीके गौतम का कहना है कि नमह ने अपने निवार्चन फार्म में वीवीआईपी बिल्डर कम्पनी में अपनी साझेदारी की उद्धघोषणा नहीं की है प्रशासन ने मिलीभगत व सांठ-गांठ से नमह का पर्चा पास किया है, जबकि अन्य प्रत्याशियों के पर्चे छोटी मोटी गलती बताकर निरस्त किये जा चुके है। नमह काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और साथ ही वह वीवीआईपी बिल्डर प्रोजेक्ट्स में साझेदार है। इसलिये उपरोक्त नमह की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी वीवीआईपी ग्रुप बिल्डर की वीवीआईपी नमह योजना में है इसकी बात की जांच की जाकर नमह का पर्चा निरस्त किया जाना अति आवश्यक है। नमह ट्रेड मार्क की गूगल प्रति व अन्य दस्तावेज और नमह द्वारा वीवीआईपी बिल्डर के बोर्डो की गूगल लोकेशन की प्रतिलिपि भी दर्ज की गई शिकायत में संलग्न किए गए हैं। शिकायत देखकर नमह का पर्चा निरस्त करने की मांग की गई है

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!