सोहना के गर्म पानी के चश्मे को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना मेरी प्राथमिकता : नरेंद्र यादव

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 31 Jul, 2024 04:21 PM

my priority sohna s hot water recognized globally narendra yadav

सोहना-तावड़ू विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में उतरे पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सोहना के गर्म पानी के चश्मे को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

गुड़गांव,  (ब्यूरो): सोहना-तावड़ू विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में उतरे पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सोहना के गर्म पानी के चश्मे को अभी तक कोई खास पहचान नहीं मिली है। यह सिर्फ एक क्षेत्र तक ही सीमित रह गया है। इसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। यह बात उन्होंने क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क अभियान के दौरान कही।

 


यादव ने कहा कि सोहना के इस इतिहास को बहुत अधिक प्रचारित नहीं किया जा सकता है। शिव नगरी सोहना में जिन लोगों की आस्था है वे तो यहां पहुंचते हैं। पर्यटन की दृष्टि से अभी यह क्षेत्र अछूता है। पर्यटन के रूप में सोहना का गर्म पानी का चश्मा विश्व के मानचित्र पर आए, इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास भी गर्म पानी के चश्मे के विश्व स्तर पर मशहूर होने से हो जाएगा। पर्यटकों के आने से यहां के निकाय की अच्छी-खासी कमाई होगी। वो पैसा क्षेत्र के विकास पर खर्च होगा।

 

इस तरह की योजनाएं उनके जहन में हैं। इन पर उन्होंने काफी रिसर्च का काम भी किया है, ताकि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे चुनाव जीतने के साथ ही काम शुरू कर दें। उनका हमेशा काम करने में ही विश्वास रहा है। किसी काम को कल पर टालना उनकी डिक्शनरी में नहीं है। बतौर एक अधिकारी भी उन्होंने काम का पेंडिंग में नहीं रखा। अब भी उनकी वही आदत है। वे काम को प्राथमिकता देते हैं और उसे बिना दूरी के पूरा भी करते हैं। चुनाव में कम समय बचा है। अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में सभी उनका साथ दें। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर को व्यक्ति रूप से कांस्य पदक व 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड में मनु भाकर व सरबजोत सिंह की जोड़ी द्वारा कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। मिक्सड टीम के दोनों खिलाड़ी हरियाणा से हैं। इससे हमारे प्रदेश का नाम और ऊंचा हुआ है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!