Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 14 Dec, 2025 07:41 PM

अधिक कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों को कछुआ की चाल से कतारों में चलना पड़ा। रविवार प्रातः अधिक ठंड व कोहरा होने के कारण लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सिखाते हुए नजर आए।
सोहना, ब्यूरो: अधिक कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों को कछुआ की चाल से कतारों में चलना पड़ा। रविवार प्रातः अधिक ठंड व कोहरा होने के कारण लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सिखाते हुए नजर आए।
कोहरा अधिक पढ़ने व ठंड के बढ़ने के कारण नौ निहाल बच्चों व बुजुर्गों के अलावा मवेशियों के लिए भारी परेशानी हो रही है। इन दिनों पड़ रही सूखी ठंड से बीमारियों के बढ़ने का अंदेशा भी बना हुआ है। किंतु क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कोहरे के पढ़ने व ठंड के बढ़ने से गेहूं की फसल के लिए बेहद लाभदायक है।