चार्टर्ड अकाउंटेंट सचिन जैन ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की एफआईआर, एक कंपनी के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Sep, 2024 04:11 PM

chartered accountant sachin jain lodged fir of fraud

मालवीय नगर निवासी और चार्टर्ड अकाउंटेंट सचिन जैन ने दिल्ली पुलिस में एक कंपनी से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मालवीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गुड़गांव, 1 सितम्बर (ब्यूरो): मालवीय नगर निवासी और चार्टर्ड अकाउंटेंट सचिन जैन ने दिल्ली पुलिस में एक कंपनी से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। आर.के. पुरम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि पेशे से सीए सचिन जैन की परेशानी फरवरी 2023 में शुरू हुई, जब एक कंपनी की सीईओ ने उनसे उनकी प्रॉपर्टी के निर्माण को लेकर संपर्क किया। कंपनी के सीईओ ने जैन को कंपनी की साख का भरोसा दिलाया और उन्हें कई निर्माण परियोजनाओं का प्रदर्शन किया।

 

लंबी चर्चा के बाद, फरवरी के अंत में एक निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और जैन ने कंपनी के बैंक खाते में 34.20 लाख रुपये की अग्रिम राशि ट्रांसफर कर दी। हालांकि, जैन को बाद में पता चला कि उनकी प्रॉपर्टी पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे उन्हें भारी मानसिक कष्ट और वित्तीय हानि हुई। पुलिस शिकायत में सचिन जैन की ओर से यह कहा गया है कि कंपनी द्वारा दिखाए गए निर्माण कार्य कंपनी से संबंधित नहीं थे। इसके अलावा, कालू सराय, नई दिल्ली की जमीन के टाइटल दस्तावेज फर्जी थे और जानबूझकर गुमराह करने के लिए प्रस्तुत किए गए थे। जैन की आगे की जांच में कंपनी के जीएसटी पंजीकरण और प्रोजेक्ट्स के दावों में भी कई विसंगतियां सामने आईं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि ठेकेदार कथित तौर पर आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है।

 


इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने खुद को आम आदमी पार्टी- हरियाणा का कोषाध्यक्ष बताकर राजनीतिक संरक्षण की शंका को और भी बढ़ा दिया। धोखा महसूस करने के बाद, जैन ने उससे संपर्क किया, जिन्होंने पहले अग्रिम राशि वापस करने का वादा किया, लेकिन रिफंड की प्रक्रिया में कई झूठे कारण, देरी और बाउंस चेक सामने आए।

 


सचिन जैन ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, और आपराधिक विश्वासघात जैसे अपराधों के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। जैन अब कानूनी सहायता के माध्यम से अपना पैसा वापस पाने और आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले ने धोखाधड़ी के एक जटिल और संगठित षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है, जिसमें फर्जी निर्माण परियोजनाएं दिखाकर, जीएसटी पंजीकरण में हेरफेर करके और राजनीतिक संबंधों का दुरुपयोग करके पीड़ितों को डराया-धमकाया गया है।  फिलहाल पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सीए सचिन जैन की शिकायत पर कंपनी की सीईओ अभा जांगड़ा व राजन जांगड़ा समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। साक्ष्य व सबूतों की जांच के आधार पर आरोपिताें की जल्द गिरफ्तारी होगी।   

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!