बिहार की जीत का मेवात में मना जश्र

Edited By Updated: 08 Nov, 2015 05:06 PM

celebrate the victory of bihar in mewat

बिहार विधानसभा के नतीजों से जहां भाजपा को कड़ा झटका लगा, वहीं महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने तीन दिन पहले

नूंह,  (दिनेश): बिहार विधानसभा के नतीजों से जहां भाजपा को कड़ा झटका लगा, वहीं महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने तीन दिन पहले ही दिवाली मना ली। लोकसभा चुनावों के बाद से अब तक कम ही नजर आने वाले कांग्रेस रविवार को नए जोश के साथ सामने आए और लड्डूं बांटकर व पटाखे चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

पूर्व परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद व उसके समर्थक नूंह की नई अनाजमंडी में इकट्ठे हुए तो उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। आफताब अहमद ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र व देश की एकता की जीत हैं, जबकि सांप्रदायिक ताकतों की जोरदार हार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वाकपटुता से देश की जनता को जो सब्जबाग दिखाए थे। उन पर डेढ साल में भी कोई काम नहीं हुआ हैं। विकास की बजाए जगह-जगह दंगे-फसाद, देश को बांटने वाली बेहूदी बयानबाजी से देश की जनता मोदी के इरादों को जान चुकी है। मात्र दो साल के लिए ही भाजपा का सितारा उछला था और अब उसके डूबने की शुरूआत हो चुकी हैं। बिहार के बाद यूपी, पंजाब में यह सिलसिला आगे बढेगा। 
प्रदेश की खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए आफताब अहमद ने कहा कि किसानों के साथ-साथ हर वर्ग के लिए काली सरकार साबित हो रही हैं। सिर्फ अडानी,अंबानी जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं।  किसानों की फसलों को औने-पौने दामों में छीना जा रहा हैं। पहले प्याज और अब दाल को गरीब आदमी की थाली से छीन लिया गया हैं। देश और प्रदेश की जनता को धोखा देकर बनी सरकार का आने वाले वक्त में कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा हैं। देश की जनता को धोखा देने वाली भाजपा से बिहार की जनता ने बदला लिया हैं। इस मौके पर पीसीसी मेंबर महताब अहमद, नूंह ब्लाक प्रधान शरीफ अडबर, अरशद टांई, अख्तर चंदेनी, इकलास इक्का सहित कई कांग्रेसी समर्थक मौजूद थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!