सांसों पर संकट, कातिल हुई हवा, ग्वाल पहाडी- 403 व टेरीग्राम- 334 रेड जोन में

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 14 Dec, 2025 07:38 PM

breathing is in danger the air has become deadly

एक बार फिर से शहर के दो स्टेशनों की हवा खतरनाक स्तर पर जा पहुंची। जिससे जहां लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पडा।

गुड़गांव, (ब्यूरो):  एक बार फिर से शहर के दो स्टेशनों की हवा खतरनाक स्तर पर जा पहुंची। जिससे जहां लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पडा। वही हवा प्रदूषण कणों के कारण आसमान में धुंध व धुएं जैसा गुबार देखा गया। अधिकारियों की मानें तो रविवार को ग्वाल पहाडी- की एक्यूआई- 403, खतरे के निशान के पार जा पहुंची। टेरीग्राम की- 334 रेडजोन में जबकि विकास सदन- 291 आरेंज जोन में व सेक्टर- 51 की एक्यूआई- 137 येलो जोन में रिकार्ड की गई। स्थानीय निवासियों की मानें तो लगातार बिगड़ रही आबोहवा के कारण अब लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। वही खराब हवा का सामना कर रहे ज्यादातर बीमारों को अस्पताल में दाखिल कराने की नौबत आ रही है।

 

ग्रेप-4 का पाबंदिया लागू

वही जिला प्रशासन द्वारा लगातार आगजनी व धूल आदि की निगरानी के लिए ग्रेप-4 लागू कर दिया है। जिसके बाद भवन निर्माण, तोडफोड, आगजनी व बीएस-4 मॉडल के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया। जिला प्रशासन की टीमें लगातार पानी के छिड़काव के साथ शहर के कल कारखाने पर नजर डाल रही है। बताया गया है कि जिला प्रशासन की टीमें संभावित इलाकों का दौरा कर स्थितियों का आंकलन कर रही है।

 

मरीजों को हिदायते

बिगडती आबो हवा को लेकर विशेषज्ञों की सलाह है कि घर से बाहर निकलने, दौडने व जिम करने से से अभी लोगों को परहेज करें। वही तमाम प्रतिबंध व हिदायतों के बाद भी शहर में लगातार उल्लंघन का दौर जारी है। जिससे दिल व सांसा के मरीजों की धडकनें बढी हुई है। बताया गया प्रदूषण को लेकर कई लोगों द्वारा प्राथमिक चिकित्सकीय सेवाएं ली जा रही है।   

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!