श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित किया गया राष्ट्रीय संस्कृत कवि सम्मेलन

Edited By Isha, Updated: 27 May, 2022 05:41 PM

national sanskrit poetry conference organized at shri mata mansa devi mandir

हरियाणा संस्कृत अकादमी ,पंचकूला एवं उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्त्वावधान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन  श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  हरियाणा संस्कृत अकादमी ,पंचकूला एवं उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्त्वावधान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन  श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही वैदिक मंगलाचरण एवं शंख ध्वनि के साथ कार्यक्रम में पधारे हुए सभी विद्वानों का स्वागत किया गया। श्री महावीर कौशिक, जिला उपायुक्त पंचकूला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश शास्त्री निदेशक , हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला द्वारा की गई ।

इस राष्ट्रीय संस्कृत का सम्मेलन में पद्मश्री व महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित प्रोफेसर अभिराज राजेंद्र मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे थे ।प्रोफेसर अभिराज राजेंद्र मिश्र वैश्विक स्तर  के मूर्धन्य संस्कृत विद्वान् हैं उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभागार में बैठे हुए सभी विद्वानों , शोधार्थियों व संस्कृत प्रेमी महानुभावों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कवि सम्मेलन में प्रोफेसर ललित कुमार गौड़ पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष कुरुक्षेत्र व संप्रति निदेशक ,श्री गुलजारी लाल नंदा केंद्र, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार अलंकार संस्कृत विभागाध्यक्ष पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार मिश्र  हरियाणा संस्कृत विद्यापीठ बघौला,  पलवल   डॉ. वीरेंद्र कुमार संस्कृत विभागाध्यक्ष  पंजाबी विश्वविद्यालय , पटियाला   प्रोफेसर विक्रम कुमार पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ तथा डॉ. देवी सिंह राणा गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म  कॉलेज सेक्टर 32 सी,  चंडीगढ़ इत्यादि मूर्धन्य विद्वानों द्वारा बहुत ही बेहतरीन संस्कृत काव्य पाठ की प्रस्तुति दी गई ।

इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 100 विद्वान व  संस्कृत प्रेमी महानुभाव एकत्र हुए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीटा गुप्ता द्वारा सभी विद्वान अतिथियों का परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया । डॉ. राजवीर कौशिक जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से मंच संचालन किया । इस कार्यक्रम में माता मनसा देवी बोर्ड के  सी ओ श्रीमान् अशोक कुमार  बंसल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में  उपस्थित रहे । हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. हेमंत वर्मा व संयुक्त निदेशिका अंजू मनोचा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित हुए विद्वानों शोधार्थियों तथा संस्कृत प्रेमी सज्जनों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था महाविद्यालय की तरफ से की गई थी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!