चरखी दादरी में तेज रफ्तार कैंटर ने जेबीटी अध्यापिका को रौंदा, मौके पर मौत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 02:14 PM

charkhi dadri accident news speeding car hits scooty jbt teacher dies

दादरी-दिल्ली नेशनल हाइवे 334बी पर स्कूटी सवार जेबीटी अध्यापिका को कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): दादरी-दिल्ली नेशनल हाइवे 334बी पर गांव अचिना ताल पुलिस चौकी के सामने स्कूटी सवार जेबीटी अध्यापिका को कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंचाया। पुलिस ने मृतका के पित की शिकायत के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

ट्रेनिंग कार्यक्रम में जा रही थी जेबीटी अध्यापिका

जानकारी के अनुसार गांव रानीला निवासी 47 वर्षीय जेबीटी अध्यापिका कविता देवी पास के गांव बास के प्राइमरी स्कूल में बतौर स्कूल हेड कार्यरत थी। बुधवार सुबह वह स्कूल से स्कूटी पर सवार होकर गांव समसपुर के सरकारी स्कूल में आयोजित एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में जा रही थी। उसी दौरान जब वह अचिना ताल के समीप नेशनल हाइवे 334बी पर चढ़ी तो तभी तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई। उधर, कैंटर चालक मौके पर कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। 

मृतका के पति की शिकायत पर केस दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी पीएसआई सन्नी कुमार सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और मृतका के पति विजय के बयान दर्ज कर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं कैंटर को कब्जे में लेते हुए पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरू की आगे की कार्रवाई

इस हादसे को लेकर पुलिस जांच अधिकारी सन्नी कुमार ने कहा कि एक तेज रफ्तार केंटर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार जेबीटी अध्यापिका की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतका के पति की शिकायत के आधार पर केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!