अनाज मंडी के शैड से अधजली गेहूं बाहर निकालने की कवायद बदस्तूर जारी

Edited By Naveen Dalal, Updated: 17 Jul, 2019 09:56 AM

anaj mandi s shed will not be used for the extraction of wheat

अनाज मंडी हैफेड के स्टॉक में लगी आग से हुए भारी नुक्सान के बाद अधजली गेहूं को शैड से बाहर निकालने की कवायद मंगलवार को भी जारी रही। जे.सी.बी. मशीनों व डंपरों की मदद से अधजली गेहूं को शैड नंबर-4 में शिफ्ट किया जा...

अम्बाला (गुलियानी): अनाज मंडी हैफेड के स्टॉक में लगी आग से हुए भारी नुक्सान के बाद अधजली गेहूं को शैड से बाहर निकालने की कवायद मंगलवार को भी जारी रही। जे.सी.बी. मशीनों व डंपरों की मदद से अधजली गेहूं को शैड नंबर-4 में शिफ्ट किया जा रहा है। आग लगने का कारण भले ही अभी तक शॉट-शॢकट ही बताया जा रहा है लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है विभागीय अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही की परतें भी खुलती जा रही हैं।

गौरतलब है कि इस शैड में नए बारदाने की 2672 गांठे तथा लगभग साढ़े 34 हजार किं्वटल गेहूं स्टॉक की गई थी। अधिकारियों की माने तो बारदाने की एक गांठ में 500 बोरी होती हैं तथा एक बोरी की कीमत लगभग 30 रुपए आंकी जाती है। विभागीय लापरवाही का आलम यह भी है कि इतने भारी भरकम स्टॉक का बीमा करवाना भी अधिकारियों ने उचित नहीं समझा। आग की घटना के बाद अब अधिकारी यह कह क र पल्ला झाड़ रहे हैं कि उन्होंने बीमे बारे अपने अकाउंट विभाग को लिखा था। बीमा हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

बता दें कि लगभग 5 साल पहले भी इसी मंडी के इसी शैड में हैफेड द्वारा जमा किया गया बारदाना आग की भेंंट चढ़ गया था। तब भी कारण इलैक्ट्रिक शॉट ही बताया गया था। एक बार करोड़ों की चपत लगने के बावजूद भी हैफेड के अधिकारियों ने सीख नहीं ली और उस नुक्सान को नजरअंदाज करते हुए अबकी बार फिर बारदाने के साथ-साथ गेहूं का स्टॉक भी जमा कर दिया। फिर पिछली गलती दोहराते हुए सारे स्टॉक का बीमा तक करवाना उचित नहीं समझा। बहरहाल अधिकारियों द्वारा अधजली गेहूं को शैड से बाहर निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। अधिकारियों को मानना है कि शैड में काफी मात्रा में साफ गेहूं उपलध है। आग की लपटों व फायर बिग्रेड की बौछारों से खराब हो चुकी गेहूं को भी अलग निकाला जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!