कल से बदल जाएगी रेलवे की समय-सारिणी

Edited By Updated: 30 Sep, 2016 04:34 PM

haryana rewari railway timetable

रेलवे प्रशासन की ओर से 1 अक्तूबर से ट्रेनों के संचालन के लिए नई समय-सारणी लागू की जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों


रेवाड़ी (वधवा): रेलवे प्रशासन की ओर से 1 अक्तूबर से ट्रेनों के संचालन के लिए नई समय-सारणी लागू की जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाडिय़ों के संचालन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। साथ ही 8 गाड़ियों के नम्बरों में परिवर्तन किया गया है। 


रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी कमल जोशी के अनुसार रेवाड़ी स्टेशन से गाड़ी संख्या 19030, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस शाम 5.50 बजे, गाड़ी संख्या 12066 निजामुद्दीन-अजमेर शाम 5.50 बजे, 12215 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस सुबह 10.52 बजे, 19718 चंडीगढ़-जयपुरशाम 8.25 बजे, 54784 रेवाड़ी-फजिल्का सुबह 4.45, 54019 रेवाड़ी-रोहतक सुबह 5.05 बजे, 54012 सादुलपुर-तिलकब्रिज सुबह 6.05 बजे रवाना होगी। 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 74848 हिसार-रेवाड़ी सुबह 7.10 बजे और 74018 रोहतक-रेवाड़ी सुबह 6.50 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर आएगी। वहीं, 74845 रेवाड़ी-हिसार सुबह 7.30 बजे, 54809 रेवाड़ी-जोधपुर दोपहर 12.55 बजे और 54411 रेवाड़ी-मेरठ दोपहर 2.55 बजे रवाना होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!