जिले की पहली कैशलैस नगरपालिका बनी महेन्द्रगढ़:रामबिलास

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 03:20 PM

mahendragarh became the first cashless municipality in the district rambilas

शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जयराम सदन में नगरपालिका महेन्द्रगढ़ की पीओएस-स्वाइप मशीन का बटन दबा कर कैशलैस सिस्टम का उद्घाटन

महेंद्रगढ़ (मोहन/परमजीत): शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जयराम सदन में नगरपालिका महेन्द्रगढ़ की पीओएस-स्वाइप मशीन का बटन दबा कर कैशलैस सिस्टम का उद्घाटन किया और इस प्रकार से इस जिले की महेन्द्रगढ़ नगरपालिका नकदी रहित पहली कैशलैस नगरपालिका बन गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका सचिव नवल शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार लिया गया नोटबंदी का फैसला तथा मौजूदा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में कैशलैस सिस्टम लागू करना ऐतिहासिक निर्णय है। इस फैसले से भ्रष्टाचार, काला धन, आतंकवाद, देश एवं प्रदेश की भोलीभाली जनता के हितों से खिलवाड़ करने वाली विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाने में भरपूर मदद मिलेगी। मोदी के नोटबंदी निर्णय की न केवल भारत में अपितु विदेशों में भी सराहना हो रही है। इस फैसले से विपक्षी लोगों के पसीने छूट रहे हैं तथा उनकी रातों की नींद हराम हो गई है।  

 

शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि नगरपालिका महेन्द्रगढ़ में आज से सभी प्रकार की अदायगी कैशलैस सिस्टम पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से खातों में जमा करवाई जाएगी। नकद लेन-देन बिल्कुल भी नहीं किया जाएगा जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। किसी प्रकार के भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगेगा तथा शहर महेन्द्रगढ़ में करवाए जाने वाले विकास कार्यों से जन-जन का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य मकसद महेन्द्रगढ़ शहर सहित विधान सभा क्षेत्र के हर गांव का समुचित ढंग से विकास करवाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!