कै. अभिमन्यु ने पेश किया 'मनोहर' बजट, जानिए किस वर्ग के लिए क्या है खास (VIDEO)

Edited By Punjab Kesari, Updated: 09 Mar, 2018 08:21 PM

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मनोहर सरकार का चौथा बजट पेश किया जिसमें प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश का चौथा बजट पेश करते हुए हर वर्ग की जनता को राहत दी है। वित्त मंत्री ने बजट में कोई नया कर नहीं लगाया...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मनोहर सरकार का चौथा बजट पेश किया जिसमें प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश का चौथा बजट पेश करते हुए हर वर्ग की जनता को राहत दी है। वित्त मंत्री ने बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है। इस बार कैप्टन अभिमन्यु ने 1 लाख 15 हजार 198.29 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो बीते वर्ष के बजट अनुमान से 12.6 और संशोधित बजट अनुमान से 14.4 फीसदी अधिक है। जानिए क्या रहा इस बार के बजट में खास: 

SYL के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
SYL परिजयोजना के लिए वर्ष 2018-19 में विशेष रुप से 100 करोड़ रुपये का परिव्यय आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि यदि एसवाईएल के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए की भी आवश्यकता पड़ी, तो हम उपलब्ध करवाएंगे।

प्राकृतिक गैस पर घटाई गई वैट कर की दर
प्राकृतिक गैस पर लगने वाले वैट कर की दर को 12.30 प्रतिशत से कम करके 6 प्रतिशत किया गया है। प्राकृतिक गैस का उपयोग करने वाले उद्योगों को इससे बड़ी राहत मिली है।

2020 तक खत्म होंगे सभी मानव रहित फाटक
नेशनल हाइवे पर जींद में दो, झज्जर, अंबाला शहर, पाली रेवाड़ी, लोहारू, कैथल-पिंजौर में 1-1 आरओबी बनाए जाएंगे। 2020 तक मानव रहित रेलवे फाटक खत्म होंगे। इस समय 167 मानव रहित रेलवे फाटक हैं।

रोडवेज बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट व कैमरे
अगले वित्त वर्ष तक सभी रोडवेज बसें जीपीएस युक्त होंगी। वहीं हरियाणा की सभी रोडवेज बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट व कैमरे लगाए जाएंगे। 2017-18 में 184 किलोमीटर नई सड़कें राज्य में बनाई गईं। 

100 घंटों के लिए युवाअों को मिलेंगे 6000 रुपए
हरियाणा प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने वाला पहला राज्य बन गया है। 100 घंटों के लिए 6000 रुपए युवाओं को देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब प्रदेश सरकार स्नातकोत्तर कर चुके युवाओं को 3000 बेरोजगारी भत्ता भी देगी।

शिक्षा के क्षेत्र के लिए 13978 करोड़ रुपए 
वित्त मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं की। शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 13978 करोड़ रुपए के बजट के तहत सरकार 20 नई आईआईटी खोलेगी और 22 को आदर्श आईआईटी बनाया जाएगा। महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा।

प्रदेश में खोले जाएंगे 29 राजकीय महाविद्यालय
राज्य के हर कोने में सभी विद्यार्थियों तक उच्चतर शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2017-18 में अलेवा, हथीन और बरोटा में तीन नए राजकीय महाविद्यालय शुरू किए गए हैं और सरकार ने सोनीपत, शहजादपुर, उकलाना, उगालन, गुल्हा चीका, मानेसर, जुंडला, कुरुक्षेत्र, उन्हानी, छिलरो, कालांवाली, रानियां, मोहना, बिलासपुर, रादौर, बडोली, रायपुर रानी, मंडकोला, नाचौली, लोहारू, तरावड़ी, रिठोज, खेड़ी चोपटा, डाटा, कुलाना, हरिया मंडी, चमू कलां, बल्लबगढ़ और सेक्टर-52, गुरुग्राम में 29 राजकीय महाविद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया है। इन महाविद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इन महाविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं अस्थायी भवनों में शुरू हो जाएंगी।

नागरिक उड्डयन के लिए 201.27 करोड़ रुपए 
वर्ष 2018-19 में नागरिक उड्डयन के लिए 201.27 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया। जिसके तहत तीन चरणों में हिसार हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय विमान हब के रूप में विकसित करने के लिए एक सामरिक कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रथम चरण में, छः से आठ महीनों में ‘उड़ान’ (उडे़ देश का आम नागरिक) योजना के तहत मौजूदा हवाई क्षेत्र को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम एयरपोर्ट में उन्नत किया जाएगा। इसके उपरान्त, दूसरे चरण में रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहॉलिंग (एमआरओ), पार्किंग और सब-बेसिंग कार्यों के लिए रनवे को 4,000 फुट से बढ़ाकर 9,000 फुट किया जाएगा। 

3 हवाई पट्टियां होंगी 3 हजार फुट से बढ़कर 5 हजार फुट 
2018-19 में 3 हवाई पट्टियों को 3 हजार फुट से बढ़ाकर 5 हजार फुट किया जाएगा।पिंजौर, करनाल, भिवानी और नारनौल में मौजूदा हवाई पट्टियों को 3,000 फुट से बढ़ाकर 5,000 फुट का करने और दिल्ली हवाई अड्डे से आने वाले हवाई जहाजों की पार्किंग तथा एमआरओ गतिविधियों के लिए पार्किंग स्थल विकसित करने का भी प्रस्ताव है। 

बुजुर्गों की पेंशन में हुई 200 रुपए वृद्धि
हरियाणा सरकार बुजुर्गों को 1800 रुपए प्रतिमाह सम्मान भत्ते के रूप में बुढ़ापा पेंशन देती थी। ये पेंशन राशि पूरे भारत में सबसे ज्यादा हरियाणा में ही थी जो कि अब 200 रुपए अौर बढ़ा दी है। अब हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 2 हजार रुपए हो गई है। बता दें कि नवंबर 2018 से ये राशि मनोहर सरकार अपने घोषणा पत्र में किए वादे के अनुसार 2000 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!