केएमपी पर राजनीति: बीजेपी ने किया उद्घाटन, इनेलो ने कर दी दावेदारी

Edited By Shivam, Updated: 19 Nov, 2018 06:16 PM

politics on kmp bjp inaugurated inld has made credit claim

आज का दिन हरियाणा के लिए एक अच्छा दिन माना जा सकता है कि क्योंकि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुंडली से पलवल वाया मानेसर तक बने हाईवे यानि कि केएमपी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करते हुए यह सौगात हरियाणा को सौंप दी है। केएमपी के उद्घाटन के बाद...

गुरूग्राम(मोहित): आज का दिन हरियाणा के लिए एक अच्छा दिन माना जा सकता है कि क्योंकि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुंडली से पलवल वाया मानेसर तक बने हाईवे यानि कि केएमपी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करते हुए यह सौगात हरियाणा को सौंप दी है। केएमपी के उद्घाटन के बाद राजनीतिक गलियारे में भी इसका श्रेय लेने के लिए अलग-अलग पार्टियों ने अपनी अहम भूमिका व दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। जहां बीजेपी आज केएमपी का उ्दघाटन करके फूली नहीं समा रही वहीं इनेलो जो अपनी अंतर्कलह से परेशान होने के बावजूद भी केएमपी पर दावेदारी ठोक रही है।

PunjabKesari, KMP, Haryana

दरअसल, आज गुरूग्राम में इनेलो पार्टी से नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने दावा किया है कि केएमपी इनेलो की देन है, इनेलो ने ही टेंडर निकाल कर 2003 में इसकी नींव रखी थी। इनेलो की सरकार में ही केएमपी की जमीन एक्वायर की गई थी। अभय ने कहा कि चौटाला साहब का सपना था कि दिल्ली की भीड़ को कैसे खत्म किया जाए।

PunjabKesari, INLD, Abhay chautala

अभय ने पूर्व में रह चुकी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो के बाद सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार में केएमपी के टेंडरों में धांधली की गई और अब कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों श्रेय लेने में लगी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस व भाजपा की सरकार के समय में केएमपी बनने में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि 15 साल होने के बाद भी अभी तक केएमपी का काम पूरा नहीं हुआ है। 

PunjabKesari, KMP Expressway

उन्होंने कहा कि केएमपी कांग्रेस और भाजपा सरकार की देन नहीं है, बल्कि यह ओम प्रकाश चौटाला की सोच थी कि चौधरी देवीलाल के नाम से कॉरिडोर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने केएमपी की जमीन भी एक्वायर नहीं की, चंद्रा को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेनाल्टी लगाने की बजाय पार्टनरशिप की। दोनों सरकारों ने अपने चहेतों लोगों की जेब भरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!