दलित वर्ग ए करेगा समरसता रैली का बहिष्कार

Edited By Updated: 14 Oct, 2016 03:06 PM

haryana jind underclass manoharlal khattar

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की 15 अक्तूबर को जींद में होने वाली समरसता रैली का दलित वर्ग ए ने बहिष्कार करने की घोषणा की है।

जींद: मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की 15 अक्तूबर को जींद में होने वाली समरसता रैली का दलित वर्ग ए ने बहिष्कार करने की घोषणा की है। साथ ही रैली का विरोध भी किया जाएगा और विरोध का कोई भी तरीका हो सकता है। 

यह बड़ा ऐलान पत्रकार सम्मेलन में दलित वर्ग ए महापंचायत के पदाधिकारियों ने किया। महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष देवीदास वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार ने इसी तरह से कैथल में भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव के मौके पर रैली का आयोजन कर वाल्मीकि समाज को बरगलाया था। उनके लिए अभी तक कुछ नहीं किया गया। एस.सी. ए वर्ग के अलग आरक्षण की बहाली करना वाल्मीकि समाज की पुरानी मांग है। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर को जींद के नए स्टेडियम में आयोजित हो रही समरसता रैली का वाल्मीकि समाज विरोध करता है और इसमें सिर्फ वही लोग शामिल होंगे जो सरकार की नौकरी करते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री कृ ष्ण कुमार बेदी वाल्मीकि समाज की कोई मांग नहीं उठा रहे। मौके पर अमरनाथ पारचा, पालेराम सांसी, सतबीर लडवाल, रोशनलाल, मदनलाल, जागेराम नागर, अनूप सौदा समेत महापंचायत के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!