शिविर में किया 151 यूनिट रक्त एकत्रित

Edited By Naveen Dalal, Updated: 15 Jul, 2019 11:52 AM

151 units of blood collected in camp

महाराजा अग्रसैन जन सेवा संस्थान रजि. के तत्वावधान में दूसरा रक्तदान शिविर पब्लिक धर्मशाला में लगाया गया जिसमें 151 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में लाइफ लाइन हॉस्पिटल कैथल की टीम ने सेवाएं दीं। कार्यक्रम की शुरूआत विशेष रूप से आमंत्रित डा.देवेंद्र...

नरवाना (राजीव): महाराजा अग्रसैन जन सेवा संस्थान रजि. के तत्वावधान में दूसरा रक्तदान शिविर पब्लिक धर्मशाला में लगाया गया जिसमें 151 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में लाइफ लाइन हॉस्पिटल कैथल की टीम ने सेवाएं दीं। कार्यक्रम की शुरूआत विशेष रूप से आमंत्रित डा.देवेंद्र बिंदलिश एस.एम.ओ. नरवाना सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 संस्था के ऑडिटर रंजन मित्तल ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की। महिलाओं में ज्योति गुप्ता ने छठी बार, चारु छाबड़ा, सोनिया मित्तल और ऊषा ङ्क्षबदल ने पहली बार रक्तदान किया। शीला देवी ने तीसरी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल दनौदा, मार्कीटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा, संस्था के सदस्य डा. संजय गर्ग, श्याम लाल मित्तल, कमल गर्ग, पवन गोयल, पवन मित्तल, गौतम गर्ग व विकास मित्तल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जुलाना शिविर में किया 60 यूनिट रक्त एकत्रित
जुलाना (पांचाल): 
लिजवाना कलां गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल स्टाफ ने छुट्टी के दिन को समाजसेवा को समॢपत किया। रविवार को गांव के सरकारी स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित कर 60 यूनिट रक्त एकत्रित की।  शिविर में पी.जी.आई. रोहतक के चिकित्सकों ने रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षताअध्यापक सुरेंद्र भारद्वाज ने की। इस मौके पर लगभग 77 युवाओं ने रक्तदान को लेकर रजिस्टे्रशन करवाया। इनमें से 60 ने रक्तदान किया। सरपंच रामफल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पी.जी.आई. की चिकित्सक डा.दिव्या, रविंद्र पांचाल, रजनी, लक्ष्मी, भावना, विकास, विवेक, रचना के अलावा अध्यापक सुरेन्द्र भारद्वाज, राकेश, नरेन्द्र, सुखविंद्र ढांडा, जगबीर, नरेंद्र, सजिंद्र आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 

पिल्लूखेड़ा में 45 युवाओं ने किया रक्तदान
पिल्लूखेड़ा (जिंदल):
चंद्र शेखर आजाद युवा समिति रिटौली द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा नेता व एच.एस.एस.सी. के सदस्य विजयपाल अधिवक्ता ने शिरकत की। विजयपाल ने युवाओं की बहुत सहराना की और युवा को आशीर्वाद दिया। उन्होंने रिटौली गांव के युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि चंद्र शेखर आजाद युवा समिति द्वारा हर साल एक रक्तदान शिविर अवश्य लगाया जाए, ताकि हमारे जिले में खून की कमी के कारण किसी की मौत न हो सके और जरूरतमंद हर किसी को रक्त देकर जान बचा सकें। इस मौके पर योगाचार्यसूर्य देव, सुभाष ढिग़ाना, राजा रोड़ मोरखी, प्रधान राहुल मेहरा, बलविंद्र शर्मा, अजय, मोहित, सोनू खान, प्रदीप ईगराह, राजेश हाट, सतीश दिल्लूवाला, रणबीर, मंजीत, विशाल, मनोज सैनी व पवन पोलस्त आदि अन्य युवा मौजूद रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!