हजारों युवा लेंगे सीएम मनोहर के साथ इंकलाब का संकल्प, देंगे अपना परामर्श

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Sep, 2020 08:34 AM

youths will resolve revolution with cm manohar

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 27 सितंबर रविवार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के हजारों ग्रामीण युवाओं से ऑनलाइन...

पलवल (ब्यूरो) : शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 27 सितंबर रविवार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के हजारों ग्रामीण युवाओं से ऑनलाइन संवाद करेंगे। कार्यक्रम संयोजक योगेश कौशिक ने बताया कि यूथ फॉर न्यू हरियाणा (वाईएफएनएच) के बैनर तले होने वाले इस संवाद को ‘हम लाएंगे इंकलाब’ नाम दिया गया है। अब तक 6100 युवाओं ने इस संवाद के लिए पंजीकरण कराया है। विशेष तौर पर पंजीकरण कराने वाले 18 से 35 आयु के युवा हैं। वेबिनार में वे मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय देंगे। वाईएफएनएच अध्यक्ष दामोदर भारद्वाज ने बताया कि शहीद शिरोमणि भगत सिंह की प्रेरणा से इस वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह वेबिनार प्रदेश की युवा शक्ति और मु यमंत्री को एक मंच पर लाने का प्रयास है।

6100 युवाओं ने कराया पंजीकरण 
कार्यक्रम संयोजक योगेश कौशिक ने बताया कि ग्रामीण युवा मंथन कार्यक्रम में इस बार लगभग 6100 युवाओ ने गूगल फार्म के जरिये अपना पंजीकरण कराया है। मंथन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे। वहीं, चयनित युवाओं को मु यमंत्री से सीधा संवाद करने का मौका भी मिलेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मणी कौशिक, रविकांत, रोहित शर्मा, दिवाकर रावत, लक्ष्य कौशिक, पलक पोसवाल, संजू तेवतिया, भारती रावत, नीतू सौरोत, केशव देव, वैशाली, पूजा, निहाल दीक्षित, प्रशांत वशिष्ठ, भवानी ठाकुर, वेद शर्मा, राजेश भारद्वाज, रोहित वंशवाल, जोगेंदर, विक्रांत, सुखदेव भारद्वाज, भारत सौरोत, भूपेंदर रामगढ़, रोहताश पोसवाल, मुनेश पाचांल, मोहित गोस्वामी, नीरज मंगला, मोहित तंवर, हिमांशी चौहान, गौरव होडल, भूपेश जोशी व लक्ष्मण रावत सहयोग कर रहे है।

क्या है वाईएफएनएच 
यूथ फॉर न्यू हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दामोदर भारद्वाज ने बताया कि बीते सालों में हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन के कारण कई सामाजिक बदलाव हुए हैं। इन सकारात्मक बदलावों में प्रदेश का युवा किसी से पीछे नहीं रहना चाहता। इसलिए 2017 में प्रदेश के युवाओं ने यूथ फॉर न्यू हरियाणा का गठन किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!