Edited By Isha, Updated: 05 Jul, 2019 12:42 PM
दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एकबार फिर हरियाणा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रदेश की खेलनीति पर सवाल उठाते हुए हरियाणा सरकार पर खिलाड़ियों का झूठा और
सोनीपत (पवन राठी): दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एकबार फिर हरियाणा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रदेश की खेलनीति पर सवाल उठाते हुए हरियाणा सरकार पर खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने का आरोप लगाया। पहलवान बजरंग पूनिया ने सरकार को झूठ ना बोलने की नसीहत दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने पर तुली हरियाणा सरकार से विनती है कि वह झूठ बोलने की आदत को बदले।

उन्होंने हुड्डा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो पहलवान योगेश्वर के इनाम में किसी तरह की कोई कटौती नहीं हुई थी। पुनिया ने ट्वीट कर पी.एम नरेन्द्र मोदी, हरियाणा खेल मंत्री अनिल विज और सीएस मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लेते लिखा कि मेरा मुद्धा सिर्फ राशि में कटौती करने का नहीं है। हरियाणा सरकार के किए गए कई झूठे वायदे है जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के झूठे दावे को सामने लाना भी है

बजरंग ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी हूं जो राजनीतिज्ञों के छल से परे हूं। आज भी बड़ों का पैर छूकर आदर करता हूं। पर झूठ और छल हम बजरंग बली के भक्त आज भी बर्दाश नहीं करते