पार्टी का प्रचार करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में 400 से अधिक सीटें डालने के लिए दिन-रात एक करेंगे: अनिल विज

Edited By Isha, Updated: 29 Mar, 2024 04:43 PM

will campaign for the party and work day and night

भारतीय जनता पार्टी के अनन्य भक्त अनिल विज जिन्हें हरियाणा की जनता इंसाफ के मसीहा के रूप में जानती है, हर दर से बेबस और निराश जनता जिन्हें आखिरी उम्मीद मानती है, जो हर मौके पर चाहे परिस्थितियां कैसी भी रही भाजपा के झंडे को बुलंद

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): भारतीय जनता पार्टी के अनन्य भक्त अनिल विज जिन्हें हरियाणा की जनता इंसाफ के मसीहा के रूप में जानती है, हर दर से बेबस और निराश जनता जिन्हें आखिरी उम्मीद मानती है, जो हर मौके पर चाहे परिस्थितियां कैसी भी रही भाजपा के झंडे को बुलंद करते रहे, जिस वक्त भाजपा का कार्यकर्ता होना एक हंसी का पात्र होता था उस दौर में एकमात्र विधायक बन कर भाजपा को प्रदेश में जिंदा रखने का काम विज ने किया। बता दे कि प्रदेश भाजपा में अनिल विज सबसे वरिष्ठ चेहरा है, वह अंबाला छावनी से छह बार के विधायक हैं, उनकी अपनी राजनीतिक ताकत- कद और वजन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह दो बार निर्दलीय रूप से भाजपा के उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन हाल फिलहाल में प्रदेश सरकार की बदली परिस्थितियां जनता के दिलों दिमाग में घर कर चुकी हैं, क्योंकि नए मंत्रिमंडल में विज शामिल ही नहीं हैं। बड़ी सोच और कुव्वत वाले अनिल विज हालांकि इससे ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते लेकिन इस फैसले से प्रदेश की जनता बेहद आहत है। क्योंकि कुछ दिन पहले तक अनिल विज गृहमंत्री थे और प्रदेश भर के कोने कोने से जनता तमाम विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु विज के निवास अंबाला पहुंचती थी, लेकिन आज जनता के पास कोई ऐसी उम्मीद नहीं बची जहां जाकर वह बेधड़क अपनी बात कह पाए और मौके पर ही समाधान हो पाए।


 जिस विज को जनता मुख्यमंत्री देखना चाहती थी, उसे मंत्रिमंडल तक में नहीं किया गया शामिल 

अभी तक जनता के दिमाग में एक बड़ा प्रश्न घर किए हुए है कि जिस अनिल विज को वह मुख्यमंत्री देखना चाहते थे, उसे मंत्रिमंडल तक में ही शामिल नहीं किया गया। मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की घोषणा के दौरान विज बैठक से उठकर चले गए थे, अंदर ऐसा क्या हुआ था इस पर तो मोहर नहीं लगाई जा सकती। लेकिन एक साक्षात्कार के दौरान अनिल विज ने खुद स्वीकार किया है कि मैंने खुद कहा था कि मैं नायब मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चाहता। उन्होंने किसी भी प्रकार की नाराजगी होने की बात से भी इनकार किया है। हालांकि जनता इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही। अनिल विज ने कहा कि वह पार्टी का पहले से कहीं अधिक काम करेंगे। पार्टी का प्रचार करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में 400 से अधिक सीटें डालने के लिए दिन-रात एक करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी परिस्थितियां कैसी भी रही मैं लगातार पार्टी के लिए काम करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।


हाईकमान का हर फैसला मेरे लिए मान्य : विज

 राजनीति में कभी भी- कुछ भी संभव है, इसके लिए हर किसी को तैयार रहना चाहिए, यह बात अनिल विज ने कही। उन्होंने अपने को पार्टी का समर्पित वर्कर बताते हुए कहा कि मुझे पार्टी जो भी भूमिका देगी उस पर दिलो जान से काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी मन में कोई इच्छा नहीं पाली। अगर ऐसा होता तो हरियाणा विधानसभा का सबसे वरिष्ठ विधायक होने के नाते पहली बार हमारी सरकार बनने पर ही दावा कर सकता था, लेकिन मैंने कभी किसी नेता के सामने जाकर कोई इच्छा जाहिर नहीं की। क्योंकि मेरा मानना है डिजर्व डोंट डिजायर। इसलिए मैंने कभी किसी मंच पर- मीटिंग में या किसी नेता के सामने मुझे कुछ बनाने की इच्छा नहीं की। उन्होंने कहा कि हाईकमान का हर फैसला मेरे लिए मान्य है, मुझे केवल यही अफसोस है कि मुख्यमंत्री बदले जाने की बात तक का मुझे पता नहीं था।


2014 में अपने दम पर भाजपा सरकार बनाने के श्रेय अनिल विज को जाता है : विज

2014 में अपने दम पर भाजपा सरकार बनाने में सफल रही थी, इसका पूरा श्रेय अनिल विज ने अपने आप को दिया है। उन्होंने कहा कि उससे पूर्व के 5 साल कांग्रेस के शासनकाल के दौरान उन्होंने जमकर लड़ाई लड़ भाजपा को जीवित रखा और 2014 विधानसभा चुनाव से पहले मैंने ही यह दबाव डाला था कि हमें अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। किसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है। मैं उस वक्त केवल अकेला था जिसने इस मामले में आवाज उठाई जो कि हाई कमान ने मानी भी, विज ने कहा कि हम अकेले लड़े, इसलिए हमारी सरकार बनी थी। अगर मिलकर लड़ते तो किसी भी हालत में हमारी सरकार नहीं बन सकती थी। बता दे कि एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान केंद्रीय नेताओं को अनिल विज ने हजका को अलग करके अकेले चुनाव लड़ने की नसीहत दी थी, मंथन के बाद इस बात को पार्टी ने स्वीकार किया था, जिसका पूरा लाभ भाजपा को मिला और हरियाणा में भाजपा की सरकार बन गई। इसके साथ-साथ अनिल विज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण रूप से इस उपलब्धि के हकदार हैं, उनका नाम अग्रिम पंक्ति में रहने के कारण पार्टी को सर्वश्रेष्ठ लाभ मिलता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!