Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 02:42 PM

पिछले दिनों पलवल पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले बाबू लाल नाम के शख्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौत के बाद परिवार के ऊपर जैसे पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि परिवार में कमाने वाला केवल बाबूलाल ही था।
पलवल(गुरदत्त गर्ग): पिछले दिनों पलवल पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले बाबू लाल नाम के शख्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौत के बाद परिवार के ऊपर जैसे पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि परिवार में कमाने वाला केवल बाबूलाल ही था। अब उसके पीछे उसके स्कूल में पढ़ने बच्चे रह गए। उसकी विधवा ऊषा समझ नहीं पा रही वह अपने बच्चों का तथा अपना पेट कैसे पालेगी। गम में पागल हुई जा रही ऊषा पर बच्चों के अलावा पति की मौत के दोषी को सजा दिलाने की चुनौती भी है।
दुघर्टना का क्लेम करना काफी कष्टकारी हो रहा है, जिसके लिए वकील उससे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिला नागरिक अस्पताल से उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। पीड़ित आने बताया कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए छह बार अस्पताल आ चुकी है। जहां उसे हर बार घंटे तक इधर-उधर घुमाया जाता है और फिर अगले दिन आने के लिए कह दिया जाता है। पीड़िता का कहना कि हर बार उससे कुछ ना कुछ पेपर की मांग की जाती है। सारे पेपर और इसकी फॉर्मल की पूरी कर देने के बाद भी उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जब सम ओके डॉक्टर सुरेश बरौलिया से टाइमिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रुपए रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर तैयार कर दी जाती है। बाबूलाल की दुर्घटना में मौत हुई थी यह जानकारी मुझे प्राप्त हुई है और मैंने पता किया है कि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर ही बना ली गई थी लेकिन पीड़िता को क्यों नहीं मिली है इसकी हम जांच कर लेंगे वैसे उन्होंने कहा कि पीड़िता मेरे कार्यालय तक अभी तक नहीं आई है।