Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 08:06 PM
नरवाना के टिकाना बाबा बन्दा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब में वीर बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रुप मे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने शिरकत की।
नरवाना (गुलशन चावला) : नरवाना के टिकाना बाबा बन्दा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब में वीर बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रुप मे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने शिरकत की। माथा टेकने के बाद साहिबजादों की वीरता व्याख्यान करते हुए मंत्री ने कहा कि आज हम उनकी बदौलत ही जी रहे हैं, नहीं तो मुसलमान बन गए होते।
कृष्ण बेदी ने कहा कि आज उन वीर साहिबज़ादों को नमन करता हूं, जिन्होनें देश व धर्म के लिए कुर्बानी दी। युगों तक हमें उनकी शहादत हमे याद रहेगी। उन्होनें कहा कि 26 दिसंबर के उन वीरों ने धर्म नहीं छोड़ा लेकिन प्राण छोड़ दिये। मुगलों ने साहिबजादों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया लेकिन उन्होनें अपना धर्म नहीं छोड़ा। अगर वो कुर्बानी न देते तो हम भी हिन्दू न होते और अल्लाह-हु-अकबर कर रहे होते।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)