रोडवेज बस से टक्कर में जल खंडित; भड़के कांवड़ियों ने रोड़ किया जाम, पुलिस से भी हुई बहस

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 30 Jul, 2024 10:16 AM

water fractured in collision with roadways bus

रादौर में मंगलवार सुबह सहारनपुर-कुरुक्षेत्र हाईवे मार्ग पर अनाज मंडी के पास रोडवेज की बस की साइड लग जाने के कारण एक कांवड़िये का जल खंडित हो गया। जिसके बाद भड़के कांवड़ियों ने हाइवे मार्ग जाम कर दिया।

रादौर: रादौर में मंगलवार सुबह सहारनपुर-कुरुक्षेत्र हाईवे मार्ग पर अनाज मंडी के पास रोडवेज की बस की साइड लग जाने के कारण एक कांवड़िये का जल खंडित हो गया। जिसके बाद भड़के कांवड़ियों ने हाइवे मार्ग जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जाम की सूचना पर मौके पर पंहुची रादौर पुलिस ने कड़ी मशक्क्त कर कांवड़ियों को मामले में कार्यवाई का आश्वाशन दिया, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया। 

कैथल के कस्बा राजौंद के गांव कोटड़ा निवासी सत्यवान ने बताया कि वे रादौर अनाजमंडी में लगे शिविर से चंद कदम ही चले थे की रोडवेज के बस चालक ने उनके एक साथ अमन की कांवड़ को साइड से टक्कर मार दी। जिससे उसकी कांवड़ सड़क पर गिरकर खंडित हो गई। लेकिन इस बीच बस चालक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा की कांवड़ियां ठीक है या नहीं। जिससे आक्रोषित कांवड़ियों ने यहां जाम लगाया है। सत्यवान ने कहा कि उनकी मांग है कि उनका जो जल खंडित हुआ है, उसे दोबारा हरिद्वार से लाया जाए और आरोपी बस चालक की पहचान कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।   

पुलिस के साथ हुई बहस

वहीं जाम की सूचना पाकर रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर जाम खोलने को लेकर कांवड़ियों व उनके बीच बहस हुई। लेकिन बाद में पुलिस ने कांवड़ियों को मामले में कार्रवाई का आश्वाशन दिया, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया और वो आगे अपने गंतव्य की और बढ़ गए। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि बस की फुटेज चेक करेंगे अगर नंबर आ जाता है तो कार्रवाई करेंगे। 

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को लेकर विशेष निर्देश दिए जा रहे है, लेकिन उसके बाद भी कुछ वाहन चालक वाहनों की स्पीड कम नही कर रहे है, जिससे इस प्रकार की घटनाए हो रही है, ऐसे में पुलिस द्वारा जेएमआईटी चौक के पास वाहनों को रोकर उन्हें शहर में कम गति में चलने के निर्देश देने चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!