9 जिलों में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के लिए आज पड़ेंगे वोट, पढ़िए ताजा UPDATE

Edited By Isha, Updated: 30 Oct, 2022 09:58 AM

votes will be held for zilla parishad members and panchayat samiti members

हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण के लिए पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य चुनने के लिए होने वाले मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

चंडीगढ़:  हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण के लिए पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य चुनने के लिए होने वाले मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

9 जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति सदस्यों व 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए 30 अक्तूबर को मतदान शुरू हो गया है। धनपत सिंह ने कहा कि जिन 9 जिलों में पहले चरण का मतदान होने जा रहा है, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग  बूथ पर सामान्य पोलिंग  बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली तथा आवश्यकता पडऩे पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है। पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों के मतदान के बाद इन ई.वी.एम. को सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाएगा। सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को इनके मतों की गणना करके सभी नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!