Edited By Isha, Updated: 25 Jul, 2022 02:52 PM

सितंबर में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले जो फाइनल लिस्ट जारी की गई है, वह अब सवालों के घेरें में आ गई है। कहने को तो मतदाता सूची को अपडेट किया गया है, लेकिन असल में वोटर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जींद: हरियाणा में सितंबर में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले जो फाइनल लिस्ट जारी की गई है, वह अब सवालों के घेरें में आ गई है। कहने को तो मतदाता सूची को अपडेट किया गया है, लेकिन असल में वोटर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 5 से 7 साल पहले मर चुके लोग वोटर लिस्ट में अभी भी जिंदा है। इसी के साथ कोरोनाकाल व किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों का नाम आज भी वोटर लिस्ट में दर्ज है।
कई लोगों के नाम से बनी हुई है डबल वोट
30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के लिए पंचायत विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है। इसी बीच मतदाता सूची में कई खामियां सामने आई हैं। एक ही नाम वाले कई-कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है। हर ब्लॉक में 50 से ज्यादा युवाओं के वोट दो दो बार बने हुए हैं, जो अभी तक काटे नहीं जा सके हैं। लोगों का आरोप है कि वोटर लिस्ट को कई बार अपडेट तो कर दी जाती है, लेकिन पुरानी खामियां ऐसे ही छोड़ दी जाती है। इसके चलते फर्जी मतदान की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)