Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2024 08:24 AM
पहलवान विनेश फोगाट की तरफ से पेरिस ओलंपिक में संयुक्त रजत पदक देने की अपील को खेल पंचाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स खारिज कर चुका है। जिस पर विनेश ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है।
हरियाणा डेस्क : पहलवान विनेश फोगाट की तरफ से पेरिस ओलंपिक में संयुक्त रजत पदक देने की अपील को खेल पंचाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स खारिज कर चुका है। जिस पर विनेश ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है। विनेश ने गायक बी प्राक के गीत के साथ मैट पर लेटकर आंखों पर हाथ रख पोस्ट डाली है। जिसके बोल ‘जिंदगी सिद्धि कर दिंदा सब कुछ पुठा ही रह गया, मेरी वारी तै लगदा रब्बा सुत्ता ही रह गया।
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने संयुक्त रजत पदक देने की अपील दायर की थी। 9 अगस्त को बहस के बाद फैसला पहले 13 अगस्त तक टाल दिया गया था। बाद में बताया गया था कि फैसला 16 अगस्त को दिया जाएगा। इसी बीच 14 अगस्त को अचानक विनेश की अपील को खारिज कर दिया था। विनेश के पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंचने के बाद भी पदक नहीं मिलने से कुश्ती प्रेमी निराश थे। इसी बीच विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें मैट पर लेटकर आंखों पर हाथ रखकर बी प्राक का गीत शेयर किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)