“ये इनका राजनीति करने का तरीका…” दीपेंद्र हुड्डा के वायरल वीडियो पर विज का तल्ख बयान

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 08 Mar, 2024 01:35 PM

vij s harsh statement on deependra hooda viral video

हरियाणा से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा की ओर से एक ADC को फोन पर धमकाते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मे दीपेंद्र हुड्डा ADC से किसानों के हक की बात करते हुए कह रहे हैं कि किसानों को समय से मुआवजा दो नहीं तो

अंबाला (अमन कपूर)हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की ओर से एक ADC को फोन पर धमकाते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मे दीपेंद्र हुड्डा ADC से किसानों के हक की बात करते हुए कह रहे हैं कि किसानों को समय से मुआवजा दो नहीं तो, डिसी से लेकर पटवारी तक सबका हिसाब रखा जा रहा है, ऐसा ना हो की 4-5 महीने बाद हमारी सरकार आ जाए और तब सब अफसर हाथ जोड़ते फ़िरे की ये हमसे क्या हो गया। हुड्डा के वायरल वीडियो पर विज ने तल्ख़ ब्यान दिया कि ये इनका राजनिती करने का तरीका है। विज ने कहा कि ये बिना सत्ता के ऐसे बात करते हैं सोचो जब ये सत्ता में होते होंगे तब इन्होंने कैसे काम किए होंगे। विज ने आरोप लगाए की इन्होंने अधिकारियों पर दबाव बना बना कर ही सारे गलत काम करवाए हैं।

राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को कभी पनौती तो कभी जेबकतरा कहने पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने का परामर्श दिया है, विज ने इस मामले में राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कहा की राहुल गांधी सामने आ रही प्रजा को देखकर अपना होश हवास खो चुके हैं। इसलिए ठीक शब्द उनके जेहन में नहीं आते और ऊलजलूल शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और तभी इलेक्शन कमीशन ने उन्हें वार्निंग दी है।

केजरीवाल पर विज का पलटवार

अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है की बीजेपी लोगों को ईडी से परेशान करवा कर पूछती है कि बीजेपी में जाओगे या जेल में, विज ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को ईडी फोबिया हो गया है। विज ने कहा जब ये सत्ता में थे तो खुद कहते थे कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के बुलावे पर जाना चाहिए, लेकिन अब अगर ईडी इनको बुला रही है, तो इनको जाना चाहिए और ये उलटा राग अलाप रहे है। अगर तुमने कुछ गलत नहीं कर रखा तो आप जाओ डर क्यों रहे हो, विज ने तंज कसा कि कोर्ट में एक साल से तुम्हारे लोगों की जमानतें नहीं हो रही है उसका क्या जवाब है।

 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!