ट्रक का टायर फटने से हुआ जबरदस्त धमाका, क्रेटा गाड़ी के टूटे शीशे, बाल-बाल बचा चालक
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Feb, 2023 05:39 PM

शहर में महम रोड विश्वकर्मा चौक के पास एक ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से पास से गुजर रही कार के साइड वाले दोनों शीशे टूट गए, गनीमत रही कि कार चालक बाल-बाल बच गया।
गोहाना(सुनील): शहर में महम रोड विश्वकर्मा चौक के पास एक ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से पास से गुजर रही कार के साइड वाले दोनों शीशे टूट गए, गनीमत रही कि कार चालक बाल-बाल बच गया। इस दौरान कार चालक ने ट्रक ड्राइवर से शीशे टुटे होने की हर्जाने की मांग की,लेकिन वह इनकार करने लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि दोपहर में एक ट्रक महम रोड पर विश्वकर्मा चौक पर पहुंचा तो अचानक ट्रक के टायर में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोर का था कि पास गुजर रही क्रेटा कार के साइड वाले दोनों शीशे भी टूट गए। इस घटना में गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया।
वहीं कार चालक ने बताया कि यह ट्रक ओवरलोड होने के कारण इसके टायर फटने से मेरी गाड़ी के साइड वाले शीशे टूट गए। जुर्माने के तौर पर ट्रक चालक से दोनों सीटें बदलवाने की बात की गई तो वह मना कर गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि कार चालक की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

गन्नौर में डायल 112 पर हमला, आरोपी ने बरसाए ईंट-पत्थर, गाड़ी का टूटा शीशा

तेज आंधी से सैंकड़ों पेड़ टूटे, कई मार्ग अवरुध हुए...वाहन चालक परेशान

कैथल में ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, चालक फरार

Robbery: बदमाशों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग की सोने की कानों की बालियां छीनी, महिला के दोनों कान कटे

रंजिश में गाड़ियों और घर को किया तहस नहस

करनाल में धमाके की आवाज! सच्चाई आई सामने तो सब लोग हैरान

हरियाणा का सिरसा ASF बिल्कुल Safe, धमाके से नहीं हुआ बड़ा नुक्सान... जानिए डिटेल

मकान में रखा सिलेंडर फटा, दमकल विभाग को दी सूचना पर कोई न आया.. लोगों ने खुद बुझाई आग
(Video) धड़ाम से गिरे, शर्ट भी फटी...कॉलर से घड़ीसकर ले गई ED, ऐसे गिरफ्तार हुए पूर्व कांग्रेस...

करनाल में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर सवार को कुचला, चालक हुआ फरार