Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2022 12:50 PM

सिरसा जिले में में पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धान की बोरियों से लदे ट्रैक्टर ने मंडी से वापस घर लौट रहे युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही...
सिरसा : सिरसा जिले में में पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धान की बोरियों से लदे ट्रैक्टर ने मंडी से वापस घर लौट रहे युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर नागरिक अस्पताल में हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।
बता दें कि पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील मंडी में दिहाड़ी करने के बाद रात को घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से धान की बोरियों से लदे एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने घायल को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)