Edited By Gourav Chouhan, Updated: 07 Feb, 2023 10:58 AM

बता दें कि जनजागृति यात्रा लेकर निकल कुंडू रोजाना करीब 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलते हैं। उनके साथ इस दौरान सैंकड़ों यात्री भी पैदल चल रहे हैं।
हिसार/जींद : विधायक बलराज कुंडू की जन जागृति यात्रा का आज 13वां दिन है। आज कुंडू की पैदल यात्रा हिसार के उकलाना से होते हुए जींद जिले की नरवाना विधानसभा में प्रवेश करेगी। उकलाना के कई गांवों से होते हुए कुंडू की यात्रा नरवाना पहुंचेगी, जहां दनोदा गांव में रात्रि ठहराव होगा।
नरवाना के दनोदा में होगा यात्रा का रात्रि ठहराव
बता दें कि पैदल यात्रा उकलाना के गांव पाबड़ा से कंडुल, किनाला, साहू, भैरी अकबरपुर, उकलाना मंडी, सुरेवाला चौक, जाजनवाला होते हुए नरवाना के दनोदा गांव में पहुंचेगी। दनोदा में बिनैन खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर बलराज कुंडू के भव्य स्वागत की तैयार की गई है। बता दें कि जनजागृति यात्रा लेकर निकल कुंडू रोजाना करीब 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलते हैं। उनके साथ इस दौरान सैंकड़ों यात्री भी पैदल चल रहे हैं। हिसार जिले में भी विधायक कुंडू की यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)