Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Aug, 2022 08:23 PM

अग्रोहा गांव में राजमार्ग का करीब 500 मीटर टुकड़ा पहले ही बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने वाले वाहन एक ही लेन से होकर आ-जा रहे हैं।
अग्रोहा(हनुमान): महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन सोसायटी की चेयर पर्सन सावित्री जिंदल के न्योते पर ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
सड़क पर बैरिकेडिंग से लोग हो रहे परेशान
कॉलेज निदेशक डॉ अल्का छाबड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के दूसरे दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके डॉक्टरों को उपाधि वितरित की जाएगी। अभी तक करीब 260 डॉक्टरों ने इसके लिए पंजीकरण करवा लिया है। मुख्यमंत्री आगमन हो लेकर मेडिकल कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं अग्रोहा गांव में राजमार्ग का करीब 500 मीटर टुकड़ा पहले ही बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने वाले वाहन एक ही लेन से होकर आ-जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब हरियाणा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद व उच्चाधिकारी गांव में आ रहे हैं, तो गांव से गुजरने वाले वाहन चालकों व ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। सड़क पर चलने वाले लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)