ये है हरियाणा का 1200 साल पुराना ऐतिहासिक गांव, अब चलेगा बुलडोजर...जानिए पूरा मामला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 11:34 AM

this is 1200 year old historical village of haryana now bulldozers

हरियाणा के 1200 साल पुराने ऐतिहासिक गांव को तोड़ने के लिए नोटिस दिए गए हैं। इसके विरोध में रविवार को सर्वसमाज की महापंचायत हुई।

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के 1200 साल पुराने ऐतिहासिक गांव अनंगपुर और 50 साल पुराने अन्य रिहायशी क्षेत्रों को तोड़ने के लिए नोटिस दिए गए हैं। इसके विरोध में सूरजकुंड गोल चक्कर पर रविवार को सर्वसमाज की महापंचायत हुई। इसमें महापंचायत में 360 पाल के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी व 56 पाल के अध्यक्ष अरुण जैलदार सहित अन्य लोगों ने निर्णय लेते हुए कहा कि सरकार तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाए। साथ ही टूटे निर्माणों का सरकार मुआवजा देने की मांग की। 

इसके अलावा 4500 एकड़ पहाड़ में से 2 हजार एकड़ वन में देकर 2500 एकड़ जमीन जो ग्रामीणों की है। साथ ही सरकार ऑर्डिनेस लाए और सुप्रीम कोर्ट से राहत दिलाए। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। 30 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता तो समिति कठोर फैसले ले सकती हैं। 

इन नेताओं ने किया समर्थन

Forest department eviction Haryana

किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि उजड़ने से बचने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ें। इस संघर्ष को और तेज करना पड़ेगा। वहीं सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पंचायत के सभी निर्णय मान्य होंगे, वह उनसे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे। इस मामले में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं है कि आबादी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाए। ये दर्शता है कि कुछ चुनिंदा साहूकारों को लाभ पहुंचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में कार्रवाई की गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!