Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Feb, 2023 09:55 PM

बाढड़ा उपमंडल के गांव कारीमोद में बीती रात खेत में बने मका ने चोरों ने सेंधमारी कर 50 हजार रुपए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
बाढड़ा(शिव कुमार): बाढड़ा उपमंडल के गांव कारीमोद में बीती रात खेत में बने मका ने चोरों ने सेंधमारी कर 50 हजार रुपए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मकान मालिक ने बाढड़ा थाना पुलिस को शिकायत देकर चोरों की तलाश कर नकदी व जेवरात बरामदगी की गुहार लगाई है। मकान मालिक सचिन पुत्र प्रदीप ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वे उठे तो उनके कमरे के बाहर से कुंडी लगाई हुई थी, बाद में जब उसने अपने पिता को फोन किया तो उनका भी कमरा बंद मिला। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसी व्यक्ति को फोन कर कमरा खुलवाया और दूसरे कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। इस दौरान नकदी और एक मंगल सूत्र,दो सोने की अंगुठी, एक सोने का लॉकेट, कान के कुंडल व टॉप्स गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। जिसके बाद ईआरवी टीम, बाढड़ा पुलिस थाना और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ मामले की गहनता से जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)