गर्मी का असर: OPD में बढ़ रही है मरीजों की संख्या, पीएमओ डॉक्टर ने बताए हीट वेव से बचाव के उपाय

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 16 Jun, 2024 03:02 PM

the number of patients is increasing in opd

दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद शहर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और तापमान 45 से 46 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग बीमार पड़ने लगे हैं और डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं।

फरीदाबाद (अनिल राठी): दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद शहर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और तापमान 45 से 46 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग बीमार पड़ने लगे हैं और डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। आलम ये है कि सरकारी अस्पताल की OPD में भी इस तरह के केसों में 25% की वृद्धि हुई है। सिविल अस्पताल की पीएमओ ने माना है कि बढ़ते तापमान के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसको लेकर लोगों को अपने पहनावे और खान-पान को लेकर बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि जून के अंत तक उत्तर भारत में मानसून दस्तक दे देगा लेकिन फिलहाल लोगों को अपना ध्यान खुद रखना पड़ेगा।

फरीदाबाद सिविल अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर सविता यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते सरकारी अस्पताल की OPD में हीट वेव्स से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है-

  • सभी को बाहर निकलने में परहेज करना चाहिए
  • यदि जरूरी काम से निकालना पड़े तो सूती और ढीले ढाले कपड़े पहने
  • अपने साथ पानी की बोतल भी रखें साथ ही धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें
  • समय-समय पर पानी पीते रहना चाहिए
  • पानी वाले फल तरबूज और खरबूजे आदि का सेवन करना चाहिए
  • बाजार का खाना और बासी भोजन नहीं करना चाहिए क्योंकि गर्मी में खाने में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं
  • यदि किसी को गर्मी के कारण दिक्कत हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!