विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के खर्च की सीमा बढ़ी, चाय-समौसा समेत हर चीज के रेट हुए तय...देखिये लिस्ट

Edited By Isha, Updated: 17 Sep, 2024 04:02 PM

the limit of expenditure of candidates in the elections has been increased

हर चुनाव की तरह से इस विधानसभा चुनाव के लिए भी चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा के साथ ही अन्य वस्तुओं के रेट तय कर दिए गए हैं। सभी प्रत्याशियों को अपने प्रचार के दौरान खर्च की जाने वाली राशि का पूरा लेखा-जोखा देना होगा।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हर चुनाव की तरह से इस विधानसभा चुनाव के लिए भी चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा के साथ ही अन्य वस्तुओं के रेट तय कर दिए गए हैं। सभी प्रत्याशियों को अपने प्रचार के दौरान खर्च की जाने वाली राशि का पूरा लेखा-जोखा देना होगा। आयोग की ओर से चाय और समोसा से लेकर फूल माला तक के लिए भी रेट तय किए हैं। फूलों की माला का खर्च 20 रुपए तय किया गया है। नेताजी को चुनावी रैलियों, मीटिंग में यूज होने वाली प्रति कुर्सी 20 रुपए और सोफा के 300 रुपए चुनाव खर्च में शामिल करना होगा। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के चाय-समोसा पर 25 रुपए तक चुनाव खर्च कर सकेंगे।

बढ़ गई खर्च की सीमा

विधानसभा चुनाव में जनसभा, बैठक व प्रचार के दौरान प्रत्याशी-आमजन के लिए उपयोग होने वाली सामग्रियों की सूची को भी चुनाव आयोग की ओर से फाइनल कर दिया गया है। नामांकन कराने के साथ ही प्रत्याशियों का चुनावी खर्च मीटर दौड़ना शुरू हो चुका है। चुनाव में एक प्रत्याशी का खर्च इस बार बढ़ा दिया गया है। पहले विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 28 लाख रुपए तक खर्च कर सकता था, जबकि इस बार 40 लाख रुपए खर्च कर सकेगा, लेकिन उसे एक-एक रुपये का हिसाब आयोग को बताना होगा।

किसके कितने रेट

  • कुर्सी 20 रुपए प्रति पीस
  • सोफा 300 रुपए प्रति पीस
  • कैप 20 रुपए प्रति पीस
  • टी-शर्ट 70 रुपए प्रति पीस
  • चाय 10 रुपए प्रति पीस
  • समोसा 15 रुपए प्रति पीस
  • ब्रेड पकौड़ा 20 रुपए प्रति पीस
  • डिनर वेज 100 रुपए प्रति थाली
  • लंच वेज 100 रुपए प्रति थाली
  • फ्लैक्स बैनर 15 रुपए स्कॉयर फीट
  • कपड़ा बैनर 50 रुपए स्कॉयर फीट
  • कपड़ा झंडा 23 रुपए प्रति पीस

नज़र रखेंगी टीमें

चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए बैठकों, रैलियों व जनसभाओं की विडियोग्राफी कराई जाएगी और इसके लिए टीमों का गठन किया गया है। चुनाव से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पब्लिक मीटिंग में लाउडस्पीकर, एम्प्लीफायर और माइक्रोफोन का प्रतिदिन का खर्च 1500 रुपए तय किया गया हैं। चुनाव प्रचार में शामिल होने वाले प्रति रिक्शा, तीन पहिया वाहन के 1500 रुपए, कारों में स्विफ्ट डिजायर के 3000 रुपए, बोलेरो के लिए 4,500 और इनोवा के लिए 5000 रुपए प्रतिदिन चार्ज तय किया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!