अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Mar, 2024 08:28 PM

sonipat police arrested 5 cyber thugs

साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने के बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से नकदी ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है...

सोनीपत(सन्नी मलिक): साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने के बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से नकदी ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को टीम ने सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के ग्रामीण को झांसे में लेकर 7.76 लाख रुपये ठगने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जाएगी। उसके बाद पुलिस उनकी पहचान उजागर करेगी। देशभर के विभिन्न राज्यों में इस तरह की 1925 शिकायत बताई जा रही हैं। जिसमें 80 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

कुंडली थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने 1 फरवरी को साइबर थाना पुलिस को बताया था कि उनके पास 27 जनवरी की रात को वीडियो कॉल आई थी। जिसमें कोई युवती निर्वस्त्र दिखाई दी थी। उसने कॉल करने के बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने व रिश्तेदारों के पास भेजने की धमकी दी थी। बाद में किसी ने खुद को डीजीपी विक्रम बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। इसके साथ ही कहा था कि मुकदमे से बचना है तो सोशल मीडिया पर बात कर लो। उसके बाद किसी ने हेमंत बनकर कॉल की थी। वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की एवज में 7.76 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। उन्होंने परिजनों को बताया था तो पुलिस को अवगत कराया गया। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

अब साइबर थाना प्रभारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच को राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो मोबाइल, दो सिम, 12 आधार कार्ड, आठ पेन कार्ड, 16 डेबिट कार्ड, पांच चेकबुक, पांच पासबुक व 12200 रुपये बरामद किए है।

मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित का कहना है कि साइबर अपराधी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते है। सभी से अनुरोध है इस प्रकार कोई रुपये मांगे तो उसे पैसे देने के बजाय पुलिस को शिकायत करें। पुलिस हरसंभव मदद कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!