'आपने बहुत अच्छा लिखा, ताऊ महावीर को भूल गए, भगवान आपको...', विनेश के लेटर पर बहन-जीजा का रिएक्शन

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Aug, 2024 04:07 PM

sister and brother in law s reaction to vinesh s letter

पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश आज भारत लौट आईं है। एक दिन पहले विनेश ने तीन पेज का लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बारे में बताया।

हरियाणा डेस्क : पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश आज भारत लौट आईं है। एक दिन पहले विनेश ने तीन पेज का लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बारे में बताया। 

PunjabKesari


लेटर के बाद विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट के पति पवन सरोहा ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि विनेश आपने बहुत बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं, जिन्होंने आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था। भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे। वहीं गीता फोगाट ने बिना किसी का नाम लिखे सोशल मीडिया पर लिखा कि कर्मों का फल सीधा सा है, छल का फल छल, आज नहीं तो कल।


PunjabKesari


पढ़िए विनेश ने लेटर में क्या लिखा

विनेश ने लिखा जो पेरिस में हुआ अगर वो न होता तो मैं ओलिंपिक 2032 तक खेलती, क्योंकि मेरे अंदर लड़ने की भावना और कुश्ती हमेशा रहेगी। मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है और मेरे लिए सफर में आगे क्या होगा, लेकिन एक बात पक्की है कि मैं हमेशा उस बात के लिए लड़ती रहूंगी, जो मुझे सही लगती है। कहने को काफी कुछ है, लेकिन शब्द कभी पर्याप्त नहीं होंगे। हो सकता है कि जब समय सही हो मैं इस पर दोबारा बात करूं। पेरिस ओलिंपिक के दौरान विनेश 7 अगस्त को फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं। मैंने रातभर वजन कम करने की कोशिश की। करीब साढ़े पांच घंटे तक कड़ी मेहनत की, लेकिन अपने वजन को अपनी वेट कैटेगरी 50 kg पर नहीं ला सकी। उधर उनके फॉरेन कोच वॉलर अकोस ने आज खुलासा किया, 'एक समय हमें लगा कि विनेश मर जाएगी। 6 अगस्त की रात और 7 अगस्त की सुबह, हमने हार नहीं मानी। हमारी कोशिशें नहीं रुकीं। हम झुके नहीं, लेकिन घड़ी रुक गई और समय सही नहीं था। मेरा भाग्य भी साथ नहीं था। मेरी टीम, भारतीयों के लिए, मेरे परिवार के लिए, हम जिस गोल के लिए काम कर रहे थे। वो अधूरा रह गया। ये हमेशा मिसिंग रहेगा।

कौन हैं महावीर फोगाट

विनेश फोगाट चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं। इसी गांव से द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट रहते हैं। वह विनेश के ताऊ हैं। विनेश को कुश्ती के गुर इन्हीं ने सिखाए थे। महावीर फोगाट की बेटियां गीता और बबीता भी कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। गीता के पति पवन सरोहा भी रेसरल हैं। वह भी कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुके हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!