राम रहीम सिंह को पैरोल दिए जाने पर SGPC ने जताई आपत्ति, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Isha, Updated: 20 Jan, 2024 06:43 PM

sgpc expressed objection on granting parole to ram rahim singh

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने हत्या और बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे विवादास्पद सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बार-बार पैरोल दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आरोप लगाया कि सर

ब्यूरो : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने हत्या और बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे विवादास्पद सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बार-बार पैरोल दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आरोप लगाया कि सरकार डेरा प्रमुख के साथ “विशेष सहानुभूति” के साथ व्यवहार कर रही है। डेरा प्रमुख, जो 2017 में दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की जेल की सजा काट रहे हैं, को 50 दिन की पैरोल दी गई थी। उन्होंने कहा, “दो साल में यह सातवीं बार है जब उन्हें पैरोल दी गई है।”

बता दें कि सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम ने पैरोल पर जेल से बाहर आकर डेरा प्रेमियों से 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने का संदेश दिया है।   संदेश में राम रहीम ने समर्थकों से कहा कि एक बार फिर से आपकी सेवा में हाजिर हो गए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उत्तर प्रदेश स्थित डेरा में किसी को नहीं आना है। राम रहीम ने कहा कि 22 जनवरी को पूरे देश में राम जी का पर्व मनाया जा रहा है, सभी लोगों ने इस पर्व में भाग लेना है। इस पर्व को दीपावली की तरह मनाना है। भगवान सब लोगों को खुशियां दे ऐसी कामना करते है। पैरोल मिलने के बाद राम रहीम यूपी के बागपत स्‍थित बरनाला आश्रम पहुंचा, जहां से उसने अपने समर्थकों के लिए यह वीडियो संदेश जारी किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!