Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Nov, 2025 06:07 PM

दिल्ली ब्लास्ट पर कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि घटना की त्वरित और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा आज फतेहाबाद पहुंचीं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि घटना की त्वरित और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पूछा कि जिस सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाईयों की बातें कीं, उसे इस प्रकार की घटना पर भी स्पष्टता व जवाबदेही दिखानी चाहिए।
बिहार के एग्जिट पोल पर सैलजा ने कहा कि बाहर के सर्वे पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तविक चुनाव नतीजे अलग हो सकते हैं और महागठबंधन सरकार बनने का उनका पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोलों पर बनी तस्वीर पर असर डालने वाली एजेंसियों पर दबाव रहता है।
वोट चोरी और युवा नशाखोरी पर भी सैलजा ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले में वोटिंग संबंधी शिकायतों पर कांग्रेस लगातार आवाज उठाती रही है और नशे से होने वाली मौतों पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि युवा सुरक्षित रहें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)