BJP-JJP को सरपंच एसोसिएशन का अल्टीमेटम, अधिकार बहाल नहीं हुए तो INDIA गठबंधन को डलवाएंगे वोट

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Mar, 2024 07:05 PM

sarpanch association warns bjp jjp to support india alliance

सरपंच एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आचार संहिता के लागू होने से पहले उनके अधिकार बहाल नहीं होते हैं, तो लोकसभा चुनाव में विरोध किया जाएगा। प्रदेश के सरपंचों द्वारा इंडिया गठबंधन को वोट डलवाए जाएंगे।

टोहाना (सुशील सिंगला): सत्तारूढ़ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को आगामी लोकसभा चुनाव में सरपंचों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सरपंच एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आचार संहिता के लागू होने से पहले उनके अधिकार बहाल नहीं होते हैं, तो लोकसभा चुनाव में विरोध किया जाएगा। प्रदेश के सरपंचों द्वारा इंडिया गठबंधन को वोट डलवाए जाएंगे।

मंगलवार को सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने मीडिया से बात करते हुए राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में सरपंचों के अधिकार छीन लिए गए हैं। सरपंच अपने गांव में लाइब्रेरी नहींं खुलवा सकते, पौधे तक नहीं लगवा सकते। ऑनलाइन टेंडर के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। केवल चहेतों को ठेके दिलाए जा रहे हैंं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास ठप है। 

गिल ने सरकार पर लालच देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो हमें टेंडर के लिए अप्लाई करने के लिए कहते हैं। हम सरपंच हैं कोई ठेकेदार नहीं। असल में इनकी नजर पंचायती राज के तहत आने वाली राशि पर है। टेंडर देने के नाम पर जमकर कमीशनखोरी हो रही है। 

INDIA गठबंधन का करेंगे समर्थन

रणबीर सिंह गिल ने सरकार को चेताते हुए कहा कि आचार संहिता लगने से पहले सरपंचों के सभी अधिकार बहाल हों। सरपंचों को सभी शक्तियां वापस दी जाएं अन्यथा सरपंच इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट डलवाएंगे। रणबीर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा पूरे प्रदेश मे ब्लॉक स्तर पर दौरा किया जाएगा और बूथ स्तर पर सरपंच एसोसिएशन सरकार के खिलाफ वोट डलवाएगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोगों ने सरेआम मंच पर पंचायतों के अधिकार वापस देने की घोषणा भी की है। इसलिए हम उनका राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर समर्थन करेंगे। 

 बता दें कि हरियाणा में 6228 सरपंच और 62 हजार से अधिक सरपंच हैं। लोकसभा चुनाव में इनकी नाराजगी सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन को भारी पड़ सकती है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!