Edited By Manisha rana, Updated: 15 Feb, 2023 01:41 PM

ई-टेंडरिंग को लेकर आंदोलन कर रहे सरपंच आज महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पहुंचे...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : ई-टेंडरिंग को लेकर आंदोलन कर रहे सरपंच आज महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पहुंचे। पुलिस ने सरपंचों को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के बाहर ही रोक लिया और सीएम खट्टर के आने से पहले ही इन सभी को हिरासत में ले लिया गया।
सरपंचों का कहना है कि वह अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहते थे लेकिन उन्हें हिरासत में लेकर सरकार तानाशाही का रवैया अपना रही है। जिसे सरपंच किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनका यह आंदोलन इस तरह से ही चलता रहेगा। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी यशपाल खटाना ने कहा कि यह सरपंच मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नहीं बल्कि विरोध करने के लिए आए थे। इसलिए लगभग 40 सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)