मैं अनुभवी और पढ़ी-लिखी हूं...साक्षी मलिक बोलीं- बनना चाहूंगी कुश्ती संघ का अध्यक्ष

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Mar, 2024 12:14 PM

sakshi malik said i would like to become the president of wrestling association

ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने WFI अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई है। एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू के दौरान साक्षी ने कहा कि "पहले मैं डरती थी कि अगर मैं भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष बनने को लेकर सोचूंगी तो लोग आरोप लगाएंगे कि ये लोग इसलिए ही विरोध कर रहे...

हरियाणा डेस्क : ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने WFI अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई है। एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू के दौरान साक्षी ने कहा कि "पहले मैं डरती थी कि अगर मैं भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष बनने को लेकर सोचूंगी तो लोग आरोप लगाएंगे कि ये लोग इसलिए ही विरोध कर रहे थे, क्योंकि ये अपना कब्जा चाहते हैं। अब मैं कहूंगी कि हां मैं संघ की अध्यक्ष बनना चाहती हूं। आखिर मैं क्यों नहीं बन सकती! मैं अनुभवी हूं, मुझे जानकारी है, पढ़ी-लिखी हूं। मैं कुश्ती संघ को क्यों नहीं संभाल सकती। उसे मौका मिला तो वे जरूर कुश्ती संघ को संभालना चाहेंगी।"

हालांकि साक्षी ने आम चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। साक्षी ने कहा कि अध्यक्ष बनने पर कई बदलाव करेंगी। हमारे समय में सीधे तौर पर स्पॉन्सर्स भी नहीं मिलते थे। पहले संघ के पास जाओ, वो आधा पैसा खाएंगे और फिर कुछ हम तक पहुंचे तो पहुंचे, तो बच्चे कैसे आगे बढ़ेंगे। मेडल जीतने के बाद तो खिलाड़ी अपना सब कर लेता है, लेकिन फंड उन तक पहुंचना चाहिए जो बच्चे गांव में, अपने अखाड़ों में कुश्ती कर रहे हैं, तो मैं उस पर काम करूंगी।

PunjabKesari

संजय सिंह के अध्यक्ष बनते ही छोड़ी थी कुश्ती

साक्षी मलिक पिछले एक साल से अपने साथी पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं। उनकी मांग थी कि भारतीय कुश्ती संघ से बृजभूषण शरण सिंह या उनके सहयोगियों को दूर रख कर मामले की जांच हो। दिसंबर 2023 में हुए चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के पाले के व्यक्ति संजय सिंह नए अध्यक्ष चुने गए थे। इसके तुरंत बाद साक्षी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमेशा के लिए कुश्ती छोड़ देने का ऐलान कर दिया। लोगों को उम्मीद है कि साक्षी वापस कुश्ती की ओर लौटेंगी, लेकिन साक्षी ने वापसी करने से इनकार कर दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!