रोडवेजकर्मी जल्द करेंगे आंदोलन: वीरेंद्र

Edited By Updated: 22 Feb, 2017 10:55 PM

rohtak  roadways  transportation minister  cm

केंद्रीय परिषद की कोर कमेटी की जल्द ही बैठक बुलाकर रोडवेज कर्मचारियों की लम्बित मांगों से युक्त मांगपत्र मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया...

रोहतक:केंद्रीय परिषद की कोर कमेटी की जल्द ही बैठक बुलाकर रोडवेज कर्मचारियों की लम्बित मांगों से युक्त मांगपत्र मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। यदि समय रहते सरकार ने परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया तो रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा कर्मचारी महासंघ के सहयोग से आंदोलन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। यह कहना है हरियाणा कर्मचारी महासंघ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धनखड़ का। वह मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पब्लिक हैल्थ मैकेनिकल यूनियन के कार्यालय में रोडवेज यूनियन के प्रदेश संरक्षक दलबीर सिंह नेहरा द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ ली।

 शपथ लेने के बाद निर्वाचित प्रांतीय प्रधान वीरेंद्र ने कहा कि उनके संगठन का भरपूर प्रयास होगा कि सर्वप्रथम हरियाणा रोडवेज के बेड़े में राज्य की बढ़ती आबादी के अनुसार साधारण बसों की संख्या 10 हजार करने, नई परिवहन नीति जो पूर्णतया जनविरोधी है उसको रद्द करवाना शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई जाए तो विभाग आॢथक रूप से राज्य के खजाने को सुदृढ़ करने की स्थिति में होगा जिससे राज्य के विकास कार्यों में भी सहायता मिलती रहेगी। इस अवसर पर कर्मचारी नेता दिलबाग अहलावत, बिजेंद्र बैनीवाल, नरेश देशवाल, दीपक बल्हारा, जोगेंद्र बल्हारा, बिजेंद्र गुलिया, युद्धवीर दांगी, विपिन ग्रेवाल, रामनिवास जांगड़ा, रामचंद्र मायना, सुरेंद्र मकड़ौली, आजाद जौरासी, प्रताप रावत, बिजेंद्र भाटिया, विजय कुमार, सुभाष, रामचंद्र हुड्डा, जिला महासंघ व रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!