Edited By Manisha rana, Updated: 21 Aug, 2024 10:10 AM
हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां टोहाना के गांव जमालपुर शेखा में रोडवेज बस पलटने से हादसा हो गया। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सड़क निर्माण में गड़बड़ी की वजह से हादसा होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
टोहाना (सुशील सिंगला) : उप मंडल के गांव जमालपुर में फतेहाबाद से टोहाना के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई जिससे बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस गांव जमालपुर से दमकोरा होते हुए टोहाना आ रही थी, क्योंकि गांव जलालपुर शेखा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए रास्ते को बंद किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण में गड़बड़ी की गई थी जिसके चलते मिट्टी धंसने से हादसा हुआ है। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। यह बस फतेहाबाद से रतिया, टोहाना, पातड़ा के साथ पटियाला चंडीगढ़ जा रही थी।
वहीं ग्रामीण पवन कुमार ने बताया कि एक साल पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण में गड़बड़ी की गई है जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस मामले की जांच को लेकर वे अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज ये हादसा हो गया है इसकी जांच की जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)